Apr 25, 2023Priya Sinha

Source: venuelook/insta

महिलाएं पैरों में क्यों नहीं पहनती हैं सोने की पायल? 

Source: Freepik

क्या आपने कभी सोचा है कि लड़कियां व महिलाएं पैरों में चांदी की ही पायल क्यों पहनती हैं और सोने की क्यों नहीं पहनती? आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसके पीछे क्या है कारण –

Source: Freepik

दरअसल, सोने में मां लक्ष्मी मां का वास होता है। ऐसे में लक्ष्मी को कभी भी पैरों में नहीं पहना जाता क्योंकि इससे धन की हानि होती है।

Source: Freepik

वहीं, चांदी में चंद्रमा का वास होता है। चांदी पैरों के जरिए ठंडक को सिर और शरीर के दूसरे हिस्से तक पहुंचाती है।

Source: Pexel

हमारे हिंदू धर्म में इस बात का उल्लेख किया गया है कि कमर के नीचे चांदी और कमर के ऊपर ही सोना पहनना चाहिए।

Source: Freepik

बता दें कि चांदी खून का प्रवाह भी शरीर में सही करती है और हड्डियों को मजबूत बनाती है।

Source: Freepik

खासतौर पर अगर महिलाएं चांदी पैरों में पहनती हैं तो स्त्री संबंधित रोग जैसे हार्मोनल असंतुलित होना जैसी दिक्कतें नहीं होती हैं।