Apr 25, 2023Priya Sinha
Source: venuelook/insta
Source: Freepik
क्या आपने कभी सोचा है कि लड़कियां व महिलाएं पैरों में चांदी की ही पायल क्यों पहनती हैं और सोने की क्यों नहीं पहनती? आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसके पीछे क्या है कारण –
Source: Freepik
दरअसल, सोने में मां लक्ष्मी मां का वास होता है। ऐसे में लक्ष्मी को कभी भी पैरों में नहीं पहना जाता क्योंकि इससे धन की हानि होती है।
Source: Freepik
वहीं, चांदी में चंद्रमा का वास होता है। चांदी पैरों के जरिए ठंडक को सिर और शरीर के दूसरे हिस्से तक पहुंचाती है।
Source: Pexel
हमारे हिंदू धर्म में इस बात का उल्लेख किया गया है कि कमर के नीचे चांदी और कमर के ऊपर ही सोना पहनना चाहिए।
Source: Freepik
बता दें कि चांदी खून का प्रवाह भी शरीर में सही करती है और हड्डियों को मजबूत बनाती है।
Source: Freepik
खासतौर पर अगर महिलाएं चांदी पैरों में पहनती हैं तो स्त्री संबंधित रोग जैसे हार्मोनल असंतुलित होना जैसी दिक्कतें नहीं होती हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें