May 15, 2024

नाक के नीचे उंगली डालने से छींक क्यों बंद हो जाती है?

Pallavi Kumari

छींक, असल में शरीर का एक रिफ्लेक्स एक्शन है। इसमें हमारा इम्यून सिस्टम किसी बाहरी पदार्थ के संपर्क में आते ही एक्शन लेता है।

Source: freepik

ये एक नेचुरल प्रोसेस है लेकिन जब हम इसे रोकने की कोशिश करते हैं तो ये खतरनाक हो सकता है।

Source: freepik

दरअसल, जब हम छींक लेते हैं तो हमारे नेसल पैसेज और मुंह का पैसेज दोनों काम करता है। इसलिए छींक लेते समय कई बार मुंह खुल जाता है।

Source: freepik

लेकिन आप छींक रोक लें तो प्रेशर के कारण ये नेसल पैसेज फट सकता है।

Source: freepik

हालांकि, फिर भी लोग नाक के नीचे उंगली डालकर या नाक दबाकर छींक रोक लेते हैं।

Source: freepik

ये असल में एक तरीका है जो कि छींक की गति को कम कर देती है।

Source: freepik

जब आप छींक आने पर नाक दबा देते हैं तो तंत्रिका प्रतिक्रियाओं (neural reflexes) में बदलाव आ जाता है और उत्तेजना कम हो जाती है।

Source: freepik

तो, इस तरह छींक रोकने का ये तरीका सच में काम कर जाता है।

Source: freepik

ये 3 बातें आपको सुखी कर देंगी