May 15, 2024
छींक, असल में शरीर का एक रिफ्लेक्स एक्शन है। इसमें हमारा इम्यून सिस्टम किसी बाहरी पदार्थ के संपर्क में आते ही एक्शन लेता है।
Source: freepik
ये एक नेचुरल प्रोसेस है लेकिन जब हम इसे रोकने की कोशिश करते हैं तो ये खतरनाक हो सकता है।
Source: freepik
दरअसल, जब हम छींक लेते हैं तो हमारे नेसल पैसेज और मुंह का पैसेज दोनों काम करता है। इसलिए छींक लेते समय कई बार मुंह खुल जाता है।
Source: freepik
लेकिन आप छींक रोक लें तो प्रेशर के कारण ये नेसल पैसेज फट सकता है।
Source: freepik
हालांकि, फिर भी लोग नाक के नीचे उंगली डालकर या नाक दबाकर छींक रोक लेते हैं।
Source: freepik
ये असल में एक तरीका है जो कि छींक की गति को कम कर देती है।
Source: freepik
जब आप छींक आने पर नाक दबा देते हैं तो तंत्रिका प्रतिक्रियाओं (neural reflexes) में बदलाव आ जाता है और उत्तेजना कम हो जाती है।
Source: freepik
तो, इस तरह छींक रोकने का ये तरीका सच में काम कर जाता है।
Source: freepik
ये 3 बातें आपको सुखी कर देंगी