शादी के बाद महिलाएं क्यों पहनती हैं बिछिया?
Nov 25, 2022
Priya Sinha
हिंदू धर्म में महिलाओं को शादी के बाद बिछिया जरूर पहनना चाहिए।
Source: Pexel
बिछिया पैरों के अंगूठे की बाजू वाली उंगली में पहनी जाती है। इस उंगली से शरीर की कई नसें जुड़ी होती है।
Source: houber_accessories/insta
बिछिया सिर्फ एक सुहाग की निशानी ही नहीं होती, बल्कि इससे महिलाओं का स्वास्थ्य भी बेहतर होता है।
Source: Freepik
बिछिया शादीशुदा महिलाओं के लिए सोलह श्रृंगार का हिस्सा है और इसलिए हर पूजा-पर्व में इसे जरूर से पहनना चाहिए।
Source: Pexel
बिछिया पहनना बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि ये पति से जोड़े रखने का प्रतीक है।
Source: Pexel
चांदी की बिछिया पहनने से महिलाओं के शरीर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
Source: Pexel
बिछिया पहनने से गर्भाशय और दिल की बीमारियां कम हो सकती है।
Source: Pexel
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें
लोहे के तवे पर जमी गंदगी हटाने के लिए फॉलो करें ये ट्रिक्स