पंजाबी दुल्हन क्यों पहनती हैं चूड़ा और कलीरे?

Source: moheyfashion/insta

Feb 04, 2023

Priya Sinha

ये सच है कि भारत में शादियां बिना रस्मों के अधूरी होती हैं। हर दूल्हा-दुल्हन के लिए रस्म बेहद महत्वपूर्ण होता है।

Source: kiaraalia.rahman/insta

यहां जानें एक ऐसे ही पंजाबी रस्म के बारे में जो चूड़ा और कलीरे से जुड़ा हुआ है –

Source: moheyfashion/insta

पंजाबी दुल्हन के लिए खास एक रस्म होती है जिसे चूड़ा सेरेमनी कहते हैं। इसमें 21 चूड़ियों के सेट को दूध और गुलाब की पंखुड़ियों से साफ किया जाता है।

Source: sonamkapoor/insta

जान लें कि चूड़ा सेरेमनी के लिए मामा-मामी दुल्हन के लिए लाल या फिर मरून रंग का चूड़ियों का सेट लाते हैं और फिर चूड़ा मामा ही दुल्हन को पहनाते है।

Source: nehakakkar/insta

एक दुल्हन के लिए चूड़ा का बहुत बड़ा महत्व होता है क्योंकि ये उनके सोलह श्रृंगार का हिस्सा माना जाता है। कहते हैं चूड़ा दूल्हा और दुल्हन के बीच के संबंध को मजबूत बनाता है।

Source: nehakakkar/insta

आपने देखा होगा कि दुल्हन चूड़ा के साथ कलीरे भी जरूर पहनती हैं। कलीरे दो कलर में होते हैं गोल्डन और सिल्वर। बता दें कलीरे सूखे नारियल और मखाने से बनाए जाते हैं।

Source: nehakakkar/insta

कलीरे का अपना खास महत्व है। इसे दुल्हन अपने हाथों में बांधती हैं और ये दिखने में नारियल की शेप जैसा होता है जिसका मतलब है कि दुल्हन जिस घर जाएगी वहां खाने की कमी कभी नहीं होगी।

Source: sonamkapoor/insta

वहीं, एक रस्म ऐसी भी होती है जिसमें दुल्हन अविवाहित लड़कियों पर कलीरे तोड़ती है और अगर वे टूट के गिर जाए तो इसका मतलब होता है कि उसकी शादी भी जल्दी हो जाएगी।

Source: nehakakkar/insta