बच्चों को क्यो लगती है चोरी की आदत, यहां जानें कारण

Nov 20, 2022

Priya Sinha

अनजाम से अनजान

कई बार बच्चे इस बात से अनजान होते हैं कि चोरी करना एक बुरी आदत है और इसका अनजाम बहुत खतरनाक होता है।

Source: Pexel

चोरी का कारण

बच्चों को जब उनकी मनचाही चीज़ें नहीं मिल पाती हैं तो वो चोरी करना शुरू कर देते हैं।

Source: Freepik

बदले की भावना

कई बार बच्चों में चोरी की भावना तब जाग जाती है जब वे किसी से बदला लेने की ठान लेते हैं।

Source: Freepik

पैसों की कमी

घर में पैसों की कमी को देखते हुए भी बच्चे चोरी की आदत बना लेते हैं।

Source: Freepik

बच्चों में स्ट्रेस

इन दिनों छोटे बच्चों को भी स्ट्रेस की समस्या घेरे रहती है और ऐसे में वे जाने-अनजाने चोरी करना अपनी एक आदत बना लेते हैं।

Source: Freepik

प्यार से समझाएं

बच्चे को इस गंदी आदत के बारे में प्यार से समझाएं और उन्हें बताएं कि आप उनकी इस हरकत से निराश और परेशान हैं।

Source: Freepik

ईमानदारी सिखाएं

अपने बच्चे को हर स्थिति में हमेशा ईमानदार रहना सिखाएं।

Source: Freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

गुस्सैल पार्टनर को हैंडल करने के लिए आसान ट्रिक्स