Feb 25, 2025
भोर होते ही पक्षी चहचहाना शुरू कर देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि सुबह-सुबह पक्षी क्यों चहचहाते हैं।
Source: pexels
रातभर आराम करने के बाद पक्षियों का सुबह चहचहाना एक प्रकार की 'वार्म-अप एक्सरसाइज' होती है।
Source: pexels
शाम और रात के समय पक्षियों में स्लीप हार्मोन का स्तर हाई रहता है और सुबह के वक्त जेसी से घटता है। ऐसे में जब नींद का असर कम होता है तो ये चहचहाने लगती हैं। इस समय ये ज्यादा एनर्जी महसूस करती हैं।
Source: pexels
पक्षी सुबह गाकर अपने इलाके की पहचान भी कराते हैं और साथ ही अन्य पक्षियों को दूर रहने का संकेत देते हैं।
Source: pexels
नर पक्षी गाना गाकर मादा पक्षियों को आकर्षित करते हैं।
Source: pexels
जो पक्षी झुंड में रहते हैं उनका सुबह चहचहाकर एक-दूसरे को खोजने और संवाद करने का तरीका होता है।
Source: pexels
सुबह खाली पेट गाना गाने में बहुत ज्यादा ऊर्जा खर्च होती है। इससे मादा पक्षियों को पता चलता है कि वे स्वस्थ हैं, चुस्त हैं, और साथ ही अपने क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।
Source: pexels
एक रिपोर्ट के अनुसार पक्षी भोर के समय इसलिए चहचहाते हैं क्योंकि उस समय वातावरण में रौशनी और हलचल कम होती है। इस समय वो भोजन खोजने में सक्षम नहीं होते है। ऐसे में वो सुबह उठते ही कुछ और करने के बजाय चहचहाने का विकल्प चुनते हैं।
Source: pexels
मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु कौन है? नीम करोली बाबा के 10 अनमोल विचार