अशनीर ग्रोवर ने आखिर क्यों दिया Bharatpe से इस्तीफा?जानें वजह

Source:@ashneer.grover/Insta

 Bharatpe के को-फाउंडी और एमडी

अशनीर ग्रोवर Bharatpe के को-फाउंडी और एमडी थे। उन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया है।

Source:@ashneer.grover/Insta

अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी

अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को हाल ही में आर्थिक गड़बड़ियों के आरोप में भारत पे ने कंपनी से बर्खास्त कर दिया था। 

Source:@ashneer.grover/Insta

माधुरी जैन ग्रोवर पर आरोप

माधुरी जैन ग्रोवर पर ये आरोप थे कि उन्होंने अपने पर्सनल ब्यूटी ट्रीटमेंट और विदेशों की यात्राओं का खर्चा फर्जी इनवॉइस के जरिए कंपनी के खर्चे से किया था।

Source:@ashneer.grover/Insta

अशनीर का पद से इस्तीफा

वहीं अशनीर ग्रोवर पर फर्जी गतिविधियों में सामिल होने का आरोप लगा था जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया।

Source:@ashneer.grover/Insta

भारत पे अशनीर को पदों से हटाया

अशनीर ग्रोवर के इस्तीफे के बाद भारत पे ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया है।

Source:@ashneer.grover/Insta

अशनीर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि फाइनेंशियल मिसडीड को लेकर वह ग्रोवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Source:@ashneer.grover/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें