थाली में क्यों नहीं परोसनी चाहिए 3 रोटियां, जानें क्या है कारण
Nov 29, 2022
Priya Sinha
हिंदू धर्म में तीन नंबर को अशुभ माना जाता है, इसलिए कहते हैं कि एक साथ कोई भी चीज़ 3 नहीं देनी चाहिए फिर चाहे वे प्रसाद हो या फिर रोटियां। यहां जानें इसके पीछे क्या है प्रमुख कारण –
Source: Freepik
हिंदू धर्म के अनुसार थाली में 3 रोटियां मृतक का भोज होता है इसलिए एक जीवित व्यक्ति को भूलकर भी 3 रोटियां एक साथ नहीं सर्व करना चाहिए।
Source: Freepik
एक साथ 3 रोटियां किसी को खाने के लिए देने से नकारात्कता का भाव बढ़ जाता है।
Source: Freepik
कहते हैं खाने की थाली में 3 चीज़ एक साथ परोसने से व्यक्ति की उम्र कम हो जाती है और सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है।
Source: Freepik
सनातन धर्म में भी 3 नंबर को अशुभ माना जाता है फिर चाहे वो भगवान का प्रसाद हो या फिर रोटियां।
Source: Freepik
एक साथ 3 रोटियां खाने से मन-मस्तिष्क पर भी बुरा असर पड़ता है, इसलिए पहले 2 रोटी दें और फिर 1 रोटी दें।