Feb 27, 2025

कौन है नेपाल का अंबानी और कितनी है नेट वर्थ?

Vivek Yadav

भारत के बाद दुनिया में अगर सबसे ज्यादा हिंदू कहीं रहते हैं तो वो है नेपाल।

Source: express-archives

दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते भी काफी मजबूत हैं।

Source: express-archives

लेकिन आपको पता है कि नेपाल का अंबानी किसे कहते हैं और कितनी है नेट वर्थ? आइए जानते हैं:

Source: express-archives

दरअसल, बिनोद चौधरी को नेपाल का अंबानी कहा जाता है। ये नेपाल के सबसे अमीर शख्स हैं।

Source: @Binod Chaudhary/FB

बिनोद चौधरी प्रसिद्ध इंस्टेंट नूडल ब्रांड 'वाई वाई' के संस्थापक हैं।

Source: @Binod Chaudhary/FB

वाई वाई न सिर्फ नेपाल बल्कि भारत सहित दुनिया के कई देशों में प्रसिद्ध है।

Source: @Binod Chaudhary/FB

नेट वर्थ फोर्ब्स के अनुसार साल 2024 में उनकी कुल नेट वर्थ 1.8 बिलियन डॉलर (करीब 15,000 करोड़ रुपये से अधिक) आंकी गई थी।

Source: @Binod Chaudhary/FB

जे.आर.डी. टाटा और अमिताभ बच्चन जैसी महान हस्तियां से बिनोद चौधरी ने प्रेरणा ली है।

Source: @Binod Chaudhary/FB

बिनोद चौधरी सामाजिक कार्यों और चैरिटी के लिए भी जाने जाते हैं।

Source: @Binod Chaudhary/FB

अगर 1 महीने तक जमीन पर सोए तो सेहत पर कैसा होगा असर, जानिए