Apr 28, 2024

इस विटामिन की कमी से होता है पैर में दर्द, जानें कैसे पूरी करें इनकी कमी

Archana Keshri

पैरों में दर्द के कई कारण हो सकते हैं। लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रहने, पैरों को क्रॉस करके बैठने और खड़े रहने से पैरों में दर्द होना आम होता है।

Source: freepik

लेकिन कई बार पैरों में दर्द शरीर में विटामिन्स की कमी से भी हो जाता है। विटामिन B1, B6, B12, D और E की कमी से खासतौर पर पैरों में दर्द होता है।

Source: freepik

विटामिन D हड्डियों को मजबूती देता है, B6 नर्व फंक्शन के लिए जरूरी है, B12 ऊर्जा के लिए महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में अगर इन विटामिनों की कमी शरीर में हो जाए तो पैर में दर्द होता है। ऐसे में शरीर में इन कमियों को पूरा करना बहुत जरूरी होता है।

Source: freepik

विटामिन B1

विटामिन B1 की पूर्ति के लिए आप साबुत अनाज, सब्जियां, फलियां, डेयरी प्रोडक्ट्स और नॉनवेज का सेवन कर सकते हैं।

Source: freepik

विटामिन B6

विटामिन B6 की कमी को दूर करने के लिए आप नियमित रूप से दूध, अंडा, गाजर, पालक, शकरकंद, केला, चना और बीन्स का सेवन कर सकते हैं।

Source: freepik

विटामिन B12

विटामिन बी-12 की कमी होने पर लोगों को दूध, दही, अंडा, डेयरी प्रोडक्ट का खूब सेवन करना चाहिए। इसके अलावा आप अपनी डाईट में मीट और फिश भी शामिल कर सकते हैं।

Source: freepik

विटामिन D

धूप के अलावा शरीर को विटामिन D फैटी फिश, साल्मन, टूना और सार्डिन मछलियों से मिल सकता है। जो लोग नॉनवेज नहीं खैते उनके लिए मशरूप अच्छा ऑप्शन है।

Source: freepik

विटामिन E

विटामिन E की कमी को पूरा करने के लिए आप मूंगफली, सूरजमुखी के बीज, हेजलनट्स, जैतून का तेल, मकई का तेल, पालक, आम, कीवी, ब्रोकोली और टमाटर को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Source: freepik

अचानक गर्दन काली पड़ रही है तो समझ जाएं शरीर को घेर रही है ये गंभीर बीमारी!