बालों को घना करने के लिए कौन सा तेल लगाना चाहिए?

बालों को घना बनाने के लिए आप रोजमेरी हेयर ऑयल (rosemary oil) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कुछ वैज्ञानिक प्रमाण हैं कि रोजमेरी तेल को स्कैल्प पर लगाने से बालों के विकास में मदद मिल सकती है।

ये तेल बालों के विकास को प्रोत्साहित करने में मिनोक्सिडिल जितना ही प्रभावी है।

रोजमेरी रक्त संचार को बढ़ाती है और बालों को घना बनाती है।

रोजमेरी का तेल लगाने से आपके स्कैल्प के पोर्स खुल जाते हैं और नए बालों को बढ़ावा मिलता है।

रोजमेरी हेयर ऑयल लगाने से बाल का झड़ना भी कम हो जाता है और सिर पर बालों को जमने में मदद मिलती है।

आप बालों पर जैतून का तेल और रोजमेरी ऑयल में मिलाकर लगा सकते हैं।

बालों को घना करने के लिए आप रोजमेरी और एलोवेरा को एक्सफ़ोलीएट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

अंत में आप नारियल तेल में पकाकर भी रोजमेरी का तेल बना सकते हैं और इसे बाल में लगा सकते हैं।