May 07, 2025

गर्मी में खाने के बाद कौन से फल खाएं और किन से परहेज करें, देखिए लिस्ट

Shahina Noor

गर्मी में खाने के बाद फल खा सकते हैं?

गर्मी में खाना पचाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है इसलिए खाने के बाद हल्के,पानी से भरपूर और ठंडक देने वाले फलों का सेवन करें।

गर्मी में फल खाने से पाचन बिगड़ सकता है क्या?

कुछ फल ऐसे होते हैं जिन्हें गर्मी में खाने के बाद पेट में गैस, एसिडिटी या डिहाइड्रेशन हो सकता है।

गर्मी में खाने के बाद पपीता खाएं

पपीता पाचन एंजाइम से भरपूर होता है जो पाचन में सुधार करता है।

आम का करें सीमित सेवन

गर्मी में खाने के बाद आप आम खा सकते हैं। थोड़ी मात्रा में आम खाने से बॉडी को एनर्जी मिलती है।

तरबूज का करें सेवन 

गर्मी में पाचन को दुरुस्त करना चाहते हैं तो आप तरबूज खाएं। पानी से भरपूर ये फल ठंडक देता है और शरीर को हाइड्रेट रखता है।

गर्मी में खाने के बाद केला से करें परहेज 

खाना खाने के तुरंत बाद केला खाने से गैस या भारीपन हो सकता है।

लिची से करें परहेज

लीची की तासीर गर्म होती है, ज़्यादा मात्रा में खाने से शरीर में गर्मी बढ़ सकती है।

नई स्किल्स जल्दी सीखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स, बिना स्ट्रेस बढ़ेगी लर्निंग स्पीड