Jan 17, 2025
कई लोग किसी भी दिन अपने बाल और दाढ़ी को कटवा लेते हैं। अधिकतर लोग रविवार की छुट्टी के दिन दाढ़ी-मूंछ सेट कराते हैं।
Source: freepik
अगर आप भी बाल और दाढ़ी को किसी भी दिन सेट कराते हैं तो सावधान हो जाएं।
Source: freepik
दरअसल, बाल और दाढ़ी किस दिन कटवाना चाहिए। इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने सही जानकारी दी है।
Source: jansatta
प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, छौर कर्म यानी बाल-दाढ़ी कटाना सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही क रना करना चाहिए।
Source: canva
शिव उपासक को सोमवार के दिन छौर कर्म नहीं करना चाहिए।
Source: freepik
मंगलवार के दिन को लेकर उन्होंने बताया कि इस छौर कर्म करने से अकाल मृत्यु का योग बनता है।
Source: freepik
आप सप्ताह में सिर्फ दो दिन यानी बुधवार और शुक्रवार के दिन बाल और दाढ़ी को बनवा सकते हैं।
Source: freepik
रविवार और गुरुवार के दिन बाल कटवाने से धन और बुद्धि की हानि होती है।
Source: jansatta
इन 7 फलों में होता है संतरे से भी ज्यादा Vitamin C