Jan 17, 2025

दाढ़ी-बाल कटवाने के लिए कौन सा दिन है सबसे बेहतर, प्रेमानंद जी महाराज से जान लें

SONU GUPTA

कई लोग किसी भी दिन अपने बाल और दाढ़ी को कटवा लेते हैं। अधिकतर लोग रविवार की छुट्टी के द‍िन दाढ़ी-मूंछ सेट कराते हैं।

Source: freepik

अगर आप भी बाल और दाढ़ी को किसी भी दिन सेट कराते हैं तो सावधान हो जाएं।

Source: freepik

दरअसल, बाल और दाढ़ी किस दिन कटवाना चाहिए। इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने सही जानकारी दी है।

Source: jansatta

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, छौर कर्म यानी बाल-दाढ़ी कटाना सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही क रना करना चाहिए।

Source: canva

शिव उपासक को सोमवार के दिन छौर कर्म नहीं करना चाहिए।

Source: freepik

मंगलवार के दिन को लेकर उन्होंने बताया कि इस छौर कर्म करने से अकाल मृत्‍यु का योग बनता है।

Source: freepik

आप सप्ताह में सिर्फ दो दिन यानी बुधवार और शुक्रवार के दिन बाल और दाढ़ी को बनवा सकते हैं।

Source: freepik

रविवार और गुरुवार के दिन बाल कटवाने से धन और बुद्धि की हानि होती है।

Source: jansatta

इन 7 फलों में होता है संतरे से भी ज्यादा Vitamin C