Feb 27, 2025
हर पक्षी की कुछ न कुछ खास विशेषता होती है। लेकिन एक जानवर ऐसा है जिसकी आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है।
Source: pexels
जिस पक्षी की हम बात कर रहे हैं वो दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी है।
Source: pexels
दरअसल, ये शुतुरमुर्ग है जो दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी है। शुतुरमुर्ग का दिमाग उसकी आंख से छोटा होता है, इसलिए इसे ज्यादा बुद्धिमान नहीं माना जाता।
Source: pexels
शुतुरमुर्ग उड़ नहीं सकता, लेकिन यह 70 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है, जो इसे दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी बनाता है।
Source: pexels
शुतुरमुर्ग की आंखों में तीन पलकें होती हैं, जिससे यह रेगिस्तान में धूल से अपनी आंखों को बचा सकता है।
Source: pexels
इसके साथ ही शुतुरमुर्ग का अंडा दुनिया का सबसे बड़ा अंडा होता है, जिसका वजन 1.5 किलो तक हो सकता है और इसका आकार एक फुटबॉल जितना बड़ा भी हो सकता है।
Source: pexels
शुतुरमुर्ग के शरीर में सबसे मजबूत अंग उसकी टांगे होती हैं।
Source: pexels
ज्यादातर पक्षियों के पैरों में तीन या चार उंगलियां होती हैं, लेकिन शुतुरमुर्ग के पैरों में सिर्फ दो उंगलियां होती हैं जो इसे तेज दौड़ने में मदद करती हैं।
Source: pexels
जिस तरह ऊंट को कई दिनों तक पानी की जरूर नहीं होती है उसी तरह शुतुरमुर्ग भी बिना पानी के महीनों तक जीवित रह सकता है।
Source: pexels
प्रेमानंद महाराज ने बताया असली भक्त में कौन-कौन से 9 गुण होते हैं?