Feb 24, 2025
इस धरती पर एक से बढ़कर एक जानवरों की प्रजातियां हैं।
Source: pexels
हर जीव की अपनी अलग-अलग विशेषता है।
Source: pexels
लेकिन क्या आपको पता है कि किस जानवर का जीभ उसके शरीर से दोगुना लंबी होती है।
Source: pexels
दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि गिरगिट है जिसकी जीभ उसके शरीर से दोगुनी लंबी होती है।
Source: pexels
हालांकि, सबकी नहीं कुछ ही गिरगिट की प्रजातियों की जीभ उसके शरीर से दोगुनी होती है।
Source: pexels
इसके साथ ही गिरगिट सिर्फ 0.07 सेकंड में अपने शिकार को पकड़ सकता है।
Source: pexels
इसके साथ ही गिरगिट अपनी आंखों को 360 डिग्री तक घुमा सकता है।
Source: pexels
सिर्फ इतना ही नहीं ये अपनी गिरगिट अपनी आंखों एक साथ दो अलग-अलग दिशाओं में घूम सकते हैं।
Source: pexels
गिरगिट रंग बदलने में माहिर होते हैं। जब वे गुस्से में होते हैं तो उनका रंग गहरा और शांत होते हैं हल्का रंग दिखता है।
Source: pexels
नीम करोली बाबा से जानें बुरी संगति से कैसे बचें?