Dec 30, 2025

नोएडा वाले नए साल पर घूमने और पार्टी करने के लिए कहां जाएं?

Vivek Yadav

नए साल के मौके पर लोग पार्टी करते हैं या फिर कहीं घूमने जाते हैं।

Source: unsplash

ऐसे में आइए जानते हैं नोएडा में रहने वाले नए साल के मौके पर कहां जाएं?

Source: unsplash

1- गार्डन गैलेरिया

अगर नए साल के मौके पर पार्टी करना चाहते हैं तो गार्डन गैलेरिया जा सकता हैं। यहां ढेर सारे रेस्टोरेंट हैं जहां पर नए साल के मौके पर म्यूजिक और डीजे कंसर्ट भी होते हैं।

Source: Gardens Galleria Mall/FB

2- DLF मॉल ऑफ इंडिया

नए साल के मौके पर DLF मॉल ऑफ इंडिया भी जा सकते हैं। यहां बच्चों के लिए कई एक्टिविटी है। साथ ही कई क्लब भी हैं।

Source: Gardens Galleria Mall/FB

3- ग्रेट इंडिया प्लेस

न्यू ईयर के मौके पर पार्टी करने के लिए ग्रेट इंडिया प्लेस भी जा सकते हैं। इस मॉल के अंदर कई क्लब और रेस्टोरेंट हैं।

Source: Gardens Galleria Mall/FB

4- बोटैनिकल गार्डन

नए साल के मौके पर बच्चों के साथ बोटैनिकल गार्डन भी घूमने जा सकते हैं। यहां पर विभिन्न प्रकार के पौधे, फूल और पेड़ देखने को मिलते हैं।

Source: express-archives

5- ओखला बर्ड सैंक्चुअरी

नोएडा में स्थित ओखला बर्ड सैंक्चुअरी भी नए साल के मौके पर बच्चों के साथ घूमने जा सकते हैं। यहां पर 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां हैं।

Source: express-archives

नए साल के मौके पर बच्चों को सिखाएं ये 7 गुण, भविष्य होगा बेहतर