May 05, 2024

डायबिटीज में कब करें पपीता का सेवन, इस समय भूलकर भी न खाएं

Vivek Yadav

डायबिटीज मरीजों को अपने खानपान का खास ख्याल रखना होता है। इसे सही लाइफस्टाइल और खानपान के जरिए की कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं, डायबिटीज में पपीता भी लोग खूब खाते हैं।

Source: pexels

पपीता में विटामिन बी, विटामिन ई, विटामिन सी, विटामिन के, मिनरल्स, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट के अलावा कई और पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं डायबिटीज मरीजों को पपीता कब और कितना खाना चाहिए।

Source: pexels

पपीता में फ्लेवोनॉयड्स पाया जाता है जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है। 100 ग्राम पपीते में 32 ग्राम कैलोरी, 0.6 ग्राम प्रोटीन, 0.1 ग्राम वसा, 7.2 ग्राम कार्ब्स और 2.6 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है। साथ ही फाइबर ज्यादा और चीनी की मात्रा कम होती है।

Source: pexels

खाने का ग्लाइसेमिक इंडेक्स ही ये बताता है खून में ग्लूकोज की मात्रा कितना और कितने समय के अंतराल बढ़ाएगा। लो GI वाले खाद्य पदार्थ 20-49 के बीच, मध्यम 50-69 और हाई GI वाले खाद्य पदार्थ 70 से 100 के बीच होते हैं।

Source: pexels

पपीता मीडियम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला फल है जिसकी GI 60 होती है। ऐसे में डायबिटीज मरीज पपीता नियमित खा सकते हैं। हालांकि, ये पूरी तरह से लो शुगर वाला फल नहीं है इसलिए सिमित मात्रा में सेवन करना चाहिए।

Source: pexels

डायबिटीज मरीजों को नियमित एक कप के ज्यादा पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही समय का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

Source: pexels

पपीता सुबह के नाश्ते में खाना ज्यादा फायदेमंद बताया गया है। साथ ही दिन के खाने के कुछ समय बाद भी इसे खा सकते हैं।

Source: pexels

वहीं, डायबिटीज मरीजों को रात में पपीता का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय इससे मिलने वाले ग्लूकोज और शुगर का उपयोग शरीर में नहीं हो पाता है जो शुगर लेवल को बढ़ा सकता है।

Source: pexels

गर्मियों में रोज खाएं एक कच्चा आम, जबरदस्त फायदे कर देंगे हैरान