कब है सकट चौथ: 10 या 11 जनवरी?

Jan 05, 2023

Priya Sinha

जनवरी 2023 से ही माघ माह की शुरुआत हो जाएगा।

Source: Freepik

जान लें, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चतुर्थी का व्रत है।

Source: Freepik

सकट चौथ को लोग संकष्टी, माघी चतुर्थी और तिलकुटा चौथ भी कहते हैं।

Source: Pexel

सकट चौथ की सही तिथि क्या है, इसको लेकर लोग असमंजस में पड़ गए हैं।

Source: Freepik

वहीं, पंचांग के अनुसार 10 जनवरी को दोपहर के बाद से ही सकट चौथ की शुरुआत हो जाएगी और ये अगले दिन दोपहर 2:31 बजे तक रहेगी।

Source: Freepik

सकट चतुर्थी पर चंद्रमा की पूजा का विधान है, इसलिए 10 जनवरी को ही सकट चौथ का व्रत रखें।

Source: Freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें