Feb 06, 2024

क्या होगा अगर दुनिया में हर कोई बन जाए शाकाहारी?

Archana Keshri

शाकाहारी या मांसाहारी होना व्यक्ति का निजी फैसला होता है। दोनों के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं। कुछ लोग अपने शौक के लिए नॉनवेज खाते हैं तो कुछ लोग नॉनवेज खाना अपने धर्म और परंपरा के खिलाफ मानते हैं।

Source: freepik

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर पूरी दुनिया शाकाहारी हो जाए तो क्या होगा? आपको बता दें कि अगर ऐसा कुछ होता है तो इसके कई सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव होंगे।

Source: pexels

ऑक्‍सफोर्ड की कंप्यूटर मॉडल स्टडी के मुताबिक अगर सारी दुनिया के लोग शाकाहारी हो जाएंगे तो समय से पहले मरने वालों की तादाद में 6 से 10 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है।

Source: freepik

दरअसल, शाकाहारी भोजन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। यह हृदय रोग, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों के खतरे को कम कर सकता है।

Source: freepik

वहीं मांसाहार बंद करने पर भी लोगों को कैंसर, शुगर, हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से राहत मिल सकती है। लोग बीमार पड़ेंगे तो उनका मेडिकल बिल भी कम हो जायेगा।

Source: freepik

जानवरों को पालने, मारने के बाद सफाई करने, स्टोर करने, बर्फ तैयार करने, डीप फ्रीजिंग और पैकिंग में बहुत अधिक पानी और बिजली की आवश्यकता होती है और इसमें खर्चा भी बहुत आता है।

Source: freepik

वर्ल्ड हेल्थ ऑरगेनाइजेशन के अनुसार पिछले 50 सालों में 70 प्रतिशत वायरल डिसीज जानवरों के माध्यम से फैली हैं। क्योंकि, इन जानवरों को पालने के दौरान ज्यादा साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है, जो कई बीमारियों का कारण बनती है और फिर यह संक्रमित जानवरों से मनुष्यों में फैलता है।

Source: freepik

ऑक्सफर्ड मार्टिन स्कूल फ्यूचर ऑफ फूड प्रोग्राम के साइंटिस्ट का मानना ​​है कि मांस खाने से हानिकारक मीथेन गैस निकलती है। यदि इसे रोक दिया जाए तो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को 70% तक कम किया जा सकता है और जलवायु परिवर्तन का प्रभाव भी कम हो जाएगा।

Source: freepik

हालांकि, दुनिया में बड़ी संख्या में लोग मांसाहार का व्यापार करते हैं। अगर यह बंद होता है तो पशुपालन से जुड़े किसान उजड़ जाएंगे। दुनिया में रोजगार का संगट गहरा जाएगा और इन व्यापारियों और किसानों को नया काम सीखना पड़ेगा।

Source: freepik

स्टडी के मुताबिक धरती का एक बड़ा हिस्सा जानवरों के पालन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यदि हर कोई शाकाहारी बन जाए तो इस भूमि का इस्तेमाल वनस्पतियों को उगाने के लिए किया जा सकेगा। ऐसे में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

Source: freepik

वहीं, अगर सभी लोग शाकाहारी हो जाएंगे तो शाकाहारी भोजन की मांग बढ़ जाएगी जिससे खाने की चीजों के दाम भी बढ़ सकते हैं। जो देश दूसरे देशों पर अनाज के लिए निर्भर है उनके लिए मुश्किल आ सकती है।

Source: freepik

क्या खाली पेट ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए या नहीं?