Jun 16, 2025

अगर आपको सांप काट ले तो क्या करें? जानिए WHO की सलाह

Archana Keshri

सांप के काटने की घटना डरावनी हो सकती है, लेकिन सही जानकारी और तत्काल उपाय से जीवन बचाया जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, सांप काटने की स्थिति में घबराने के बजाय शांत रहना और त्वरित व सही कदम उठाना बेहद जरूरी है। आइए जानें क्या करें और क्या नहीं।

सुरक्षित स्थान पर जाएं:

सबसे पहले उस जगह से तुरंत हट जाएं जहां सांप ने काटा है। अगर सांप अब भी शरीर से चिपका है, तो उसे किसी लकड़ी या औजार की मदद से अलग करें।

घबराएं नहीं, शांत रहें:

ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते। विषैले सांपों के काटने के बाद भी अधिकतर मामलों में तुरंत मृत्यु नहीं होती।

हिलने-डुलने से बचें:

शरीर को जितना हो सके स्थिर रखें। चलने-फिरने से जहर तेजी से शरीर में फैलता है। अगर संभव हो, तो घायल अंग को लकड़ी या कपड़े से बांधकर स्प्लिंट करें ताकि वह हिल न सके।

टाइट चीजें हटा दें:

जहां सांप ने काटा है, उस हिस्से के आसपास से अंगूठी, कड़ा, पायल या ब्रेसलेट जैसी टाइट चीजें हटा दें। सूजन तेजी से बढ़ सकती है।

उपचार के लिए ले जाएं:

व्यक्ति को किसी पास के अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत ले जाएं, जहां ट्रेंड स्टाफ और एंटीवेनम उपलब्ध हो। स्ट्रेचर की मदद से ले जाना सबसे बेहतर होगा।

सही पोजिशन में लिटाएं:

यदि व्यक्ति को उल्टी हो रही है या सांस लेने में दिक्कत है, तो उसे बाईं करवट पर लिटाएं और मुंह नीचे की ओर रखें।

दर्द के लिए पैरासिटामोल:

अगर बहुत अधिक दर्द है, तो पैरासिटामोल दी जा सकती है। लेकिन डॉक्टर की सलाह जरूरी है।

क्या न करें?

घाव को न काटें, न ही जहर निकालने के लिए चूसें। काले पत्थर, झाड़-फूंक या घरेलू जड़ी-बूटी का इस्तेमाल न करें। कसी हुई पट्टी (tourniquet) का प्रयोग न करें। इससे खून का प्रवाह रुक सकता है और अंग को नुकसान हो सकता है। भागदौड़ या शारीरिक मेहनत न करें – इससे जहर तेजी से फैलेगा।

कुछ खास बातें:

ऑस्ट्रेलियन प्रेशर इममोबिलाइजेशन बैंडेज (PIB) टेक्नोलॉजी सिर्फ उन्हीं सांपों के लिए है जिनका जहर नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है, जैसे कि कुछ समुद्री सांप। इसका हर स्थिति में इस्तेमाल उचित नहीं।

सांस लेने में तकलीफ होने पर कृत्रिम श्वास (CPR) की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में आसपास के लोग सतर्क रहें।

अपनी लाडो को दें हिंदू देवियों से प्रेरित यह 7 यूनिक नाम