Jan 13, 2025
सिर्फ स्वच्छ पानी के सेवन से कई सारी बीमारियों के होने का खतरा काफी हद तक कम होता है।
Source: pexels
पानी प्यास बुझाने के साथ ही बॉडी को डिटॉक्स और शरीर के अंगों को सही तरह से काम करने में मदद करता है।
Source: pexels
शुद्ध और साफ पानी हमारी बॉडी को हेल्दी रखने के लिए बेहद जरूरी है। आज के समय में काफी लोग फिल्टर वाला पानी पीते हैं।
Source: pexels
लेकिन क्या आपको पता है कि RO के पानी का टीडीएस कितना होना चाहिए? नहीं तो आइए जानते हैं:
Source: freepik
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के मुताबिक एक लीटर पानी में TDS 500 मिलीग्राम से भी कम होना चाहिए।
Source: pexels
वहीं, WHO के मुताबिक एक लीटर पानी में TDS की मात्रा 300 मिलीग्राम से कम होना चाहिए।
Source: freepik
पीने के पानी के लिए सही TDS का स्तर 150 से 300 पार्ट्स प्रति मिलियन (PPM) का TDS स्तर अच्छा माना जाता है।
Source: freepik
वही, RO के पानी का टीडीएस को 100 से नीचे भी नहीं रखना चाहिए। वहीं, हर 6 से 8 महीने में आरओ का टीडीएस चेक करवाते रहना चाहिए।
Source: freepik
चेहरे पर क्यों लगाएं एलोवेरा? जानें 8 कारण