Jun 05, 2024
हमारी त्वचा शरीर के सबसे नाजुक हिस्सों में से एक है। ये बहुत जल्दी और आसानी से खराब हो सकती है।
Source: canva
ऐसे में Vitamin P इसके लिए फायदेमंद बताया जाता है।
Source: canva
फ्लेवोनोइड्स (Flavonoids) को असल में विटामिन पी कहा जाता है।
Source: canva
ये गहरे रंग के फलों, सब्जियों, कोको, चाय और वाइन में पाए जाने वाले पौधों के कंपाउंड्स में से एक है।
Source: canva
Vitamin P एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है, ब्लड सर्कुलेशन में मदद करता है और स्किन की बीमारियों से बचाता है।
Source: canva
ये एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो कि शरीर में सूजन को रोकता है।
Source: canva
ये विटामिन शरीर को रेडिकल डैमेज से बचाता है और फिर झुर्रियों और एजिंग से बचाव में मददगार है।
Source: canva
तो, इन तमाम कारणों से आपको Vitamin P का सेवन करना चाहिए तो कि सबसे ज्यादा फलों और हरी सब्जियों में पाया जाता है।
Source: canva
दही के साथ इन चीजों का नहीं करना चाहिए सेवन