Jun 05, 2024

क्या है Vitamin P? क्यों है स्किन के लिए जरूरी

Pallavi Kumari

हमारी त्वचा शरीर के सबसे नाजुक हिस्सों में से एक है। ये बहुत जल्दी और आसानी से खराब हो सकती है।

Source: canva

ऐसे में Vitamin P इसके लिए फायदेमंद बताया जाता है।

Source: canva

फ्लेवोनोइड्स (Flavonoids) को असल में विटामिन पी कहा जाता है।

Source: canva

ये गहरे रंग के फलों, सब्जियों, कोको, चाय और वाइन में पाए जाने वाले पौधों के कंपाउंड्स में से एक है।

Source: canva

Vitamin P एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है, ब्लड सर्कुलेशन में मदद करता है और स्किन की बीमारियों से बचाता है।

Source: canva

ये एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो कि शरीर में सूजन को रोकता है।

Source: canva

ये विटामिन शरीर को रेडिकल डैमेज से बचाता है और फिर झुर्रियों और एजिंग से बचाव में मददगार है।

Source: canva

तो, इन तमाम कारणों से आपको Vitamin P का सेवन करना चाहिए तो कि सबसे ज्यादा फलों और हरी सब्जियों में पाया जाता है।

Source: canva

दही के साथ इन चीजों का नहीं करना चाहिए सेवन