Mar 23, 2025

क्या है Disha Patani के कर्वी फिगर का राज, कैसे रखती हैं खुद को इतना फिट?

Vivek Yadav

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी फिटनेस को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं।

Source: @Disha Patani/Insta

सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं जहां उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में अदाकारा अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं।

Source: @Disha Patani/Insta

करती हैं हार्डकोर वर्कआउट

इस कर्वी फिगर के लिए अदाकारा बेहद हार्डकोर वर्कआउट करती हैं। आइए जानते हैं उनकी फिटनेस का राज:

Source: @Disha Patani/Insta

पसंद है जिमनास्ट

फिटनेस फ्रीक दिशा पाटनी एक ट्रेंड जिमनास्ट भी हैं और फिट रहने के लिए वो जिमनास्टिक भी करती हैं।

Source: @Disha Patani/Insta

दिन में इतनी बार जाती हैं जिम

एक्ट्रेस दिन में दो बार जिम जाती हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस हफ्ते में चार दिन जिम वर्कआउट करती हैं।

Source: @Disha Patani/Insta

सुबह-शाम करती हैं ये एक्सरसाइज

सुबह और शाम दिशा पाटनी कार्डियो एक्सरसाइज करती हैं।

Source: @Disha Patani/Insta

ये भी है खूब पसंद

दिशा पाटनी किक बॉक्सिंग, जिमनास्टिक, डांस और शाम के वक्त वेट ट्रेनिंग करती हैं जिसमें बी-टाउनर हिप थ्रस्ट से केक वॉक और डेड लिफ्ट तक शामिल है।

Source: @Disha Patani/Insta

मेंटली फिट रहने के लिए क्या करती हैं

फिजिकली और मेंटली फिट रहने के लिए अदाकारा योग और मेडिटेशन भी करती हैं।

Source: @Disha Patani/Insta

ये एक्सरसाइज भी है शामिल

इसके साथ ही दिशा पाटनी को स्विमिंग करना भी खूब पसंद है।

Source: @Disha Patani/Insta

गर्मी में टंकी का पानी ठंडा रखने का देसी जुगाड़