Mar 21, 2024

इन 6 कारणों की वजह से युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है LDL cholesterol, तुरंत करें बचाव

Shahina Noor

कोलेस्ट्रॉल क्या है?

कोलेस्ट्रॉल,लीवर द्वारा निर्मित वसा जैसा पदार्थ होता है, जिसका बढ़ना हार्ट के लिए खतरनाक होता है।

Source: freepik

कोलेस्ट्रॉल कितने प्रकार का होता है?

कोलेस्ट्रॉल दो तरह का होता है एक LDL कोलेस्ट्ऱल जिसे खराब कोलेस्ट्रॉल कहते है। दूसरा HDL कोलेस्ट्रॉल है जिसे गुड कोलेस्ट्रॉल के नाम से जाना जाता है।

Source: freepik

युवाओं में कोलेस्ट्रॉल के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?

इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली में वरिष्ठ सलाहकार,आंतरिक चिकित्सा में डॉ सुरनजीत चटर्जी ने बताया कि खराब डाइट और बिगड़ता लाइफस्टाइल युवाओं में खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का कारण है।

Source: freepik

डाइट में कौन से फूड्स LDL कोलेस्ट्ऱॉल को बढ़ाते हैं?

प्रोसेस और फॉस्ट फूड्स का अधिक सेवन करने से बॉडी में LDL कोलेस्ट्ऱॉल का स्तर बढ़ने लगता है। इन फूड्स में सैचुरेटेड और ट्रांस फैट ज्यादा होता है जो सेहत को नुकसान पहुंचाता है।

Source: freepik

सुस्त लाइफस्टाइल भी है जिम्मेदार

बॉडी की कम एक्टिविटी भी खराब कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है। घंटों एक जगह सुस्त बैठे रहना आपको बीमार बना सकता है।

Source: freepik

शुगरी ड्रिंक्स का सेवन

कोल्ड ड्रिंक्स और पैकेज जूस का सेवन खराब कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है। इन ड्रिंक्स में चीनी की मात्रा अधिक होती है जो अन्हेल्दी फैट की मात्रा बढ़ा सकती हैं।

Source: freepik

स्नैक्स का अधिक सेवन

आलू के चिप्स, फ्रेंच फ्राइज, नमकीन और बिस्कुट का अधिक सेवन खराब कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है। इसमें अन्हेल्दी फैट होता है और यह तेजी से कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता हैं।

Source: freepik

शराब का अधिक सेवन

शराब पीने से ब्लड में ट्राइग्लिसराइड्स और कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है। शराब का सेवन कम करने से आपको अपने कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करने में मदद मिल सकती है।

Source: freepik

फुल क्रीम मिल्क बढ़ा सकता है कोलेस्ट्रॉल

फुल फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करने से बॉडी में खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने लगता है।

जिस बीमारी से जूझ रहे थे सद्गुरु जानें उसके लक्षण और कारण