Source: hinduism_quotes/insta
Source: Unsplash
आपने नोटिस किया होगा कि घर में जब कभी कोई पूजा या कोई शुभ कार्य होता है तो स्वास्तिक का चिन्ह जरूर बनाया जाता है।
Source: vibrant_colors_by_swati/insta
हमारे हिंदू धर्म में स्वास्तिक चिन्ह का बहुत महत्व है जिसे शायद ही सभी लोग जानते हैं।
Source: semal.photography/insta
स्वास्तिक के चिन्ह को शुभ और कल्याणकारी भी माना जाता है।
Source: Pexel
वहीं, सनातन धर्म में स्वास्तिक को भगवान गणेश का प्रतीक माना जाता है जिसके कारण इसे लोग प्रवेश द्वार भी बनाते हैं।
Source: artsybellastudio/insta
अगर आपको स्वास्तिक बनानी है तो एक बात का ध्यान रहें कि इसकी चार भुजाएं समानांतर होनी चाहिए।
Source: Unsplash
स्वास्तिक के चारों भुजाओं का बड़ा धार्मिक महत्व है और इन चारों भुजाएं को चारों दिशाओं का प्रतीक माना जाता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें