मेकअप ब्रश को इस्तेमाल करने के बाद ऐसे करें साफ

Aug 01, 2025, 04:55 PM
Photo Credit : ( freepik )

मेकअप ब्रश साफ न करने से स्किन पर बैक्टीरिया की वजह से रैशेस और एक्ने की दिक्कत हो सकती है।

Photo Credit : ( freepik )

अगर आप इसे सही तरीके से साफ रखेंगे तो आपको स्किन प्रॉब्लम होने का खतरा कम हो सकता है।

Photo Credit : ( freepik )

मेकअप ब्रश को इस्तेमाल करने के बाद साफ करने से ये ज्यादा दिनों तक चलता है।

Photo Credit : ( freepik )

मेकअप ब्रश को क्लीन करना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले एक सॉफ्ट टॉवल लें।

Photo Credit : ( freepik )

फिर इसकी मदद से ब्रश पर लगा प्रॉडक्ट साफ करें। एक कटोरे में दो तिहाई पानी और एक तिहाई विनेगर डालें।

Photo Credit : ( freepik )

कुछ देर के लिए इसमें ब्रश भिगोएं। अब आप ब्रश को निकालें और साफ पानी की मदद से उसे क्लीन करें।

Photo Credit : ( freepik )

इसके बाद आप ब्रश को कुछ देर सूखने दें। मेकअप ब्रश को क्लीन करना उतना ही मुश्किल नहीं है।

Photo Credit : ( freepik )

क्लीनिंग हल्के हाथों से करें। ब्रश को ज्यादा मोड़ने से उसके ब्रिसल्स खराब हो सकते हैं।

Photo Credit : ( freepik )