Aug 01, 2025

मेकअप ब्रश को इस्तेमाल करने के बाद ऐसे करें साफ

Neha singh

मेकअप ब्रश साफ न करने से स्किन पर बैक्टीरिया की वजह से रैशेस और एक्ने की दिक्कत हो सकती है।

अगर आप इसे सही तरीके से साफ रखेंगे तो आपको स्किन प्रॉब्लम होने का खतरा कम हो सकता है।

मेकअप ब्रश को इस्तेमाल करने के बाद साफ करने से ये ज्यादा दिनों तक चलता है।

मेकअप ब्रश को क्लीन करना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले एक सॉफ्ट टॉवल लें।

फिर इसकी मदद से ब्रश पर लगा प्रॉडक्ट साफ करें। एक कटोरे में दो तिहाई पानी और एक तिहाई विनेगर डालें।

कुछ देर के लिए इसमें ब्रश भिगोएं। अब आप ब्रश को निकालें और साफ पानी की मदद से उसे क्लीन करें।

इसके बाद आप ब्रश को कुछ देर सूखने दें। मेकअप ब्रश को क्लीन करना उतना ही मुश्किल नहीं है।

क्लीनिंग हल्के हाथों से करें। ब्रश को ज्यादा मोड़ने से उसके ब्रिसल्स खराब हो सकते हैं।

सिर्फ कपड़े नहीं, नेल आर्ट से भी पाएं परफेक्ट रक्षाबंधन लुक