Apr 28, 2024

कपल्स के बीच बढ़ रहा है 'स्लीप डिवोर्स' का ट्रेंड, जानिए क्या है ये?

Archana Keshri

आज के समय में यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि लोग अच्छी रात की नींद के लिए संघर्ष कर रहे हैं, खासतौर पर कपल। सारा दिन घर, ऑफिस और बच्चों में व्यस्त रहने के बाद रात को चैन की नींद कौन नहीं चाहता?

Source: pexels

लेकिन कई बार लोगों को चैन की नींद मिल पाना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में कई लोगों के लिए ‘स्लीप डिवोर्स’ ही इसका एक सॉल्यूशन बचता है। आजकल स्लीप डिवोर्स का चलन काफी बढ़ रहा है।

Source: pexels

खासकर शहरी जीवन की भागदौड़ में यह आम हो चला है। हाल ही में अमेरिकन एकेडमी ऑफ स्लीप मेडिसिन की ओर से किए गए सर्वे की माने तो अमेरिका में एक तिहाई से ज्यादा लोग स्लीप डिवोर्स को अपना रहे हैं।

Source: pexels

'स्लीप डिवोर्स' का मतलब यह नहीं है कि आपका रिश्ता टूट रहा है। स्लीप तलाक का मतलब है कि कपल का एक-दूसरे को परेशान किए बिना कुछ घंटों के लिए अलग-अलग बिस्तरों या कमरों में सोना।

Source: pexels

कई रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्लीप डिवोर्स के कई फायदे हैं। जैसे अलग-अलग सोने पर नींद पूरी होती है जो ओवरऑल हेल्थ के लिए जरूरी है। अगर नींद में कमी हो जाती है तो व्यक्ति में चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है।

Source: pexels

स्लिप डिवोर्स लेने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे एक पार्टनर का जल्दी सोना और जल्दी उठना या एक साथी देर रात तक जागना। इसके अलावा दूसरा कारण किसी एक पार्टनर का सोते वक्त जोर-जोर से खर्राटे लेने की आदत होना है।

Source: pexels

स्थिति के आधार पर स्‍लीप डिवॉर्स लॉन्ग टर्म या कुछ समय के लिए भी हो सकता है। यह पूरी तरह से कपल्स पर डिपेंड करता है कि वो कितने दिनों तक स्लिप डाइवोर्स लेना चाहते हैं।

Source: pexels

हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि स्लीप डिवोर्स से नींद की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है लेकिन बातचीत की कमी से रिश्ते भी खराब हो सकते हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अलग-अलग सोना कपल्स की पर्सनल चॉइस है, क्योंकि पर्याप्त नींद लेने से उनके रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है।

Source: pexels

इस विटामिन की कमी से होता है पैर में दर्द, जानें कैसे पूरी करें इनकी कमी