Apr 25, 2024

रिलेशनशिप में हैं तो पढ़ लें इस बीमारी के बारे में, ट्रेंड कर रहा है पहला मामला!

Pallavi Kumari

प्यार-मोहब्बत या आशिकी, हद से ज्यादा हो जाए तो एक बीमारी बन जाती है। जैसे कि चीन के इस मामले में हुआ है।

Source: freepik

दरअसल, चीन से एक बीमारी के बारे में पता चला है जिसमें कि एक प्रेमिका ने प्रेमी को 100 से ज्यादा बार फोन कॉल किया।

Source: canva

फोन न उठाने और मैनेज का रिप्लाई न करने पर जब प्रेमी घर आया तो लड़की ने बालकनी से कूदकर जान देनी की कोशिश की। इस दौरान पुलिस लड़की को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने इस स्थिति का खुलासा Relationship OCD बीमारी के रूप में किया।

Source: canva

दरअसल, ये love brain disorder है जिसमें व्यक्ति प्रेमी के प्रति पागलपन दिखाता है और बेचैन (anxious) हो जाता है।

Source: freepik

असल में ये एक प्रकार से रिलेशनशिप से जुड़ा Obsessive-compulsive disorder जो तब होता है जब रिश्ते को लेकर आप संदेह में आ जाते हैं और बेचैनी पागलपन का रूप लेने लगती है।

Source: freepik

ये मानसिक बीमारी है जिसमें व्यक्ति के दिमाग में लगातार आक्रमक ख्याल आते हैं, व्यक्ति किसी के पीछे पड़ जाता है। वो खुद को कंट्रोल नहीं कर पाता और अपने आप को ही नुकसान पहुंचाता है।

Source: getty-images

तो, अगर आपको भी रिलेशनशिप में ये लक्षण नजर आ रहे हैं तो डॉक्टर से बात करें और इसे समय रहते कंट्रोल करने की कोशिश करें।

Source: freepik

क्या है Ethylene Oxide जिस वजह से बैन हुए MDH और एवरेस्ट मसाले