May 25, 2024
फिट शब्द का इस्तेमाल मिर्गी के दौरे के लिए किया जाता है। ये एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जो मस्तिष्क में एबनॉर्मल इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी के कारण होता है।
Source: freepik
मस्तिष्क में गड़बड़ी होने के कारण व्यक्ति को बार-बार दौरे पड़ने लगते हैं। इसकी वजह से व्यक्ति का दिमागी संतुलन पूरी तरह से गड़बड़ा जाता है और उसका शरीर लड़खड़ाने लगता है।
Source: freepik
मिर्गी का प्रभाव शरीर के किसी एक हिस्से पर देखने को मिल सकता है, जैसे चेहरे, हाथ या पैर पर। मिर्गी को एक नहीं बल्कि मोटे तौर पर चार तरह से बांटा जा सकता है। चलिए जानते हैं इसके प्रकार, लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में।
Source: freepik
इन दोरों में तरह-तरह के लक्षण होते हैं, जैसे कि बेहोशी आना, गिर पड़ना, हाथ-पांव में झटके आना। इंसान कई कारणों से इस बीमारी की चपेट में आ सकता है। दिमाग में ऑक्सीजन की कमी होने पर भी मिर्गी का दौरा पड़ सकता है।
Source: freepik
इसके अलावा दिमाग पर चोट लगने या चोट के निशान रह जाने की वजह से भी अक्सर लोगों को मिर्गी का दौरा पड़ने लगता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, किसी गंभीर बीमारी, तेज बुखार या हृदय रोग की वजह से भी इंसान को ये बीमारी हो सकती है।
Source: freepik
मिर्गी का दौरा मुख्य तौर पर दो प्रकार का होता है। पहला है जनरलाइज्ड एपिलेप्सी, जिसमें दौरा पूरे दिमाग में पड़ता है। ये तब तक पड़ता है जब तक इंसान बेहोश न हो जाए।
Source: freepik
इस दौरे के दौरान इंसान का शरीर पूरी तरह से अकड़ जाता है। शरीर में भारी कंपन महसूस होता है। मूत्राशय और आंतों पर नियंत्रण खोने लगता है। जीभ दांतों तले दबने लगती है।
Source: freepik
दूसरा होता है फोकल एपिलेप्सी। इसमें दिमाग के कुछ हिस्सों में इलेक्ट्रिकल तरंगे दौड़ती हैं। इस दौरे में इंसान के सूंघने या चखने की शक्ति में बदलाव आ सकता है।
Source: freepik
मरीज देखने, सुनने या स्पर्श महसूस करने की क्षमता भी खो सकता है। इसके अलावा चक्कर आना, शरीर में झनझनाहट और अंगों में अचानक मरोड़ आना भी इसके लक्षण हैं।
Source: freepik
इस बीमारी से बचने के लिए कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। उदाहरण के लिए, पर्याप्त नींद लें, स्ट्रेस मैनेजमेंट सीखें, नशीली दवाओं और एल्कोहल से दूर रहें, कोशिश करें कि टीवी और कंप्यूटर के सामने ज्यादा देर तक न बैठें, तेज रोशनी से बचें और मेडिटेशन या कोई एक्सरसाइज जरूर करें।
Source: freepik
गर्मियों में खजूर कैसे खाएं? जानें सही तरीका