Apr 25, 2024

क्या है Ethylene Oxide जिस वजह से बैन हुए MDH और एवरेस्ट मसाले

Pallavi Kumari

MDH और Everest Masala को सिंगापुर और हांगकांग ने बैन कर दिया और बाकी देशों में भी इस पर चर्चा हो रही है।

Source: govt-agency

बता दें कि MDH और Everest दोनों ही, दुनिया के कुछ बड़े मसाला प्रोड्यूसर और एक्सपोर्टर में से एक रहे हैं।

Source: govt-agency

इन दोनों को अपने कुछ मसालों में खतरनाक कैंसर पैदा करने वाले एजेंट्स की मिलावट की वजह से बैन किया जा रहा है।

Source: govt-agency

दरअसल, इन मसालों में एथिलीन ऑक्साइड (Ethylene Oxide) मिला है जो कि Cancer causing chemical है।

Source: ani

Ethylene Oxide 'Group 1 carcinogen' की लिस्ट में शामिल है जिसे लंबे समय तक सुंघने भर से कैंसर हो सकता है। इसका इस्तेमाल मसालों में कीटनाशक के रूप में किया जाता है। ये मसालों को खराब होने से बचाते हैं।

Source: ani

पर इंसानों के लिए ये इसलिए खतरनाक है क्योंकि ये शरीर में जाकर कैंसर के सेल्स को ट्रिगर कर सकता है। DNA का नुकसान करता है।

Source: freepik

यहां तक कि लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने से आंखों, त्वचा, नाक, गले और फेफड़ों में जलन और मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को नुकसान हो सकता है। ये ब्रेस्ट कैंसर, ब्रेन कैंसर और कुछ खतरनाक बीमारियों को ट्रिगर कर सकता है।

Source: freepik

अब स्थिति को देखते हुए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) भी इसकी जांच करेगी।

Source: ani

दही के साथ भूलकर भी नहीं करें इन 5 चीजों का सेवन, आयुर्वेद ने इन्हें बताया टॉक्सिक, देखिए लिस्ट