May 13, 2025

क्या होता है डर्माप्लानिंग फेशियल? फायदे सुनकर हो जाएंगे हैरान

Neha singh

डर्माप्लानिंग एक तरह का ट्रीटमेंट फेशियल है। इसमें यूज होने वाला टूल बालों को हटाने वाले रेजर की तरह दिखता है।

इसमें स्किन एक्सपर्ट डर्माप्लैनिंग ब्लड को 45 डिग्री कोण पर रखकर स्किन की सफाई करता है।

ये फेशियल करवाने से क्षतिग्रस्त कोशिकाएं साफ होती हैं। साथ ही नई कोशिकाओं का निर्माण होता है।

डर्माप्लानिंग फेशियल करवाने से आपकी स्किन की मृत कोशिकाएं हट जाती हैं। इसमें कोई केमिकल नहीं होता है।

इसी वजह से यह सेंसटिव स्किन वालों के लिए परफेक्ट होता है। इसस स्किन चिकनी और ग्लोइंग बनाती है।

डर्माप्लानिंग से आपके चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा बाल हट सकते हैं। इससे आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकता है।

बालों के साथ-साथ चेहरे के दाग-धब्बों और मुंहासों को खत्म करने में असरकारी होता है।

डर्माप्लानिंग ट्रीटमेंट लेने से आपकी स्किन यंग और फ्रेश नजर आती है। क्योंकि इससे मृत कोशिकाएं हट जाती हैं।

M के बीच कहां फंसा है W, येड़ा बन पेड़ा खाने वालों के बस की बात नहीं