Mar 05, 2024

टाइफाइड बुखार की पहचान कैसे करें? ये Fiver आम बुखार से कैसे अलग है?

Shahina Noor

टाइफाइड बुखार क्यों होता है?

टाइफाइड बुखार साल्मोनेला पैराटाइफी बैक्टीरियां से फैलता है। यह बैक्टीरिया पानी और खाने के जरिए बॉडी में प्रवेश करते हैं।

Source: freepik

टाइफाइड बुखार का पता कैसे लगाएं?

स्टूल और टा‌इफायड टेस्ट करके टाइफाइड बुखार का पता लगाया जाता है।

Source: freepik

टाइफाइड की शुरुआत कैसे होती है?

टाइफाइड बुखार संक्रमित व्यक्ति के मल या पेशाब से, दूषित भोजन या दूषित पानी का सेवन करने से फैलता है।

Source: freepik

टाइफाइट के लक्षण?

बुखार, सिरदर्द, गले में खराश, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, पेट दर्द और सूखी खांसी होना टाइफाइट के लक्षण हो सकते हैं।

Source: freepik

पेट की समस्या करती हैं परेशान

टाइफाइड के मामलों में पेट में दर्द, कब्ज या दस्त हो सकते हैं। कुछ भी खाने पर उल्टी और दस्त की हो सकती है परेशानी।

Source: freepik

टाइफाइड और फ्लू की वजह से होने वाला फीवर

टाइफाइड बुखार एक बीमारी है जो आपको एस टाइफी जीवाणु से होती है। इससे तेज बुखार, फ्लू जैसे लक्षण और दस्त होते हैं। फ्लू की वजह से होने वाला बुखार एक से दो दिनों में ठीक हो जाता है।

Source: freepik

टाइफाइड बुखार से पीड़ित होने पर कैसे करें केयर

दर्द या बुखार के लिए दवाई का सेवन करें। आराम करें और लिक्विड फूड्स का अधिक सेवन करें।

Source: freepik

टाइफाइड बुखार कितने दिनों में ठीक होता है?

टाइफाइड बुखार को ठीक होने में कम से कम 10 दिन लगते हैं। टाइफाइड में सामान्य तौर पर आपको कमजोरी और थकान महसूस होती है।

Source: freepik

दीपक की बात्ती का पूरी तरह जल जाना सही है या गलत?