Jul 02, 2023shreya-tyagi
Source: Freepik
गर्मियों में अधिकतर लोग खाने की बची हुई चीजों को फ्रिज में रख देते हैं।
कई फलों और सब्जियों को भी खराब ना होने के डर से फ्रिज में स्टोर कर रख दिया जाता है। इन्हीं फलों में से एक केला भी है।
केले को भी लोग जल्दी खराब होने से बचाने के लिए अक्सर फ्रिज में रख देते हैं। अब ऐसा करना कितना सही है, आइए जानते हैं।
बता दें केले को फ्रिज में रखना नुकसानदायक साबित हो सकता है।
अधिकतर लोग केले को फ्रेश रखने के चलते फ्रीज में डाल देते हैं, हालांकि इससे ये बहुत जल्द काला पड़ने लगता है।
इसके अलावा फ्रीज में रखे केले से इथाईलीन गैस निकलती है, जिससे आसपास रखे फल भी तेजी से सड़ने लगते हैं।
वहीं, फ्रिज में रखा केला सेहत को भी कई तरह से नुकसान पहुंचाता है। इससे आपको खांसी-जुकाम जैसी परेशानियां घेर सकती हैं।
ऐसे में केले को फ्रिज में रखने की जगह किसी खुली जगह पर रखें। इससे ये लंबे समय तक फ्रेश और हेल्दी बने रहेंगे।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें