May 06, 2024

गर्मी में अगर आप रोजाना छाछ या लस्सी का सेवन करें तो बॉडी पर कैसा दिखेगा असर?

Shahina Noor

गर्मी में लस्सी या छाछ कैसे फायदेमंद है?

गर्मी में लस्सी और छाछ का सेवन करने से बॉडी ठंडी रहती है और गर्मी से बचाव होता है।

Source: freepik

गर्मी में छाछ कैसे असर करती है?

गर्मी में छाछ या लस्सी का टेस्ट ही अच्छा नहीं लगता बल्कि बॉडी हाइड्रेट भी रहती है। ये ड्रिंक गर्मियों के लिए बेहतरीन ड्रिंक हैं।

Source: freepik

ये पेय पानी की कमी करते हैं पूरा

लस्सी और छाछ दोनों ही बेहतरीन लिक्विड फूड है जो बॉडी को हाइड्रेट करते हैं। गर्म मौसम के दौरान इसका सेवन बेहद उपयोगी है।

Source: freepik

पाचन रहता है दुरुस्त

प्रोबायोटिक से भरपूर ये ड्रिंक पाचन में सहायता करते है, गैस और ब्लोटिंग जैसी परेशानी को दूर करते हैं।

Source: freepik

ये ड्रिंक दिल की सेहत करते हैं दुरुस्त

नियमित सेवन से हाई कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है, जिससे दिल की सेहत दुरुस्त रहती है।

Source: freepik

एनर्जी करते हैं बूस्ट

दही और लस्सी का सेवन करने से एनर्जी बूस्ट होती है और गर्मी में कमजोरी और थकान से निजात मिलती है।

Source: freepik

हड्डियां और दांत बनते हैं मजबूत

इन पेय पदार्थों में प्रचुर कैल्शियम मौजूद होता है जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में योगदान करता है।

Source: freepik

वेट लॉस में मददगार

कद्दू के बीज प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं, जो वेट लॉस के लिए सबसे अधिक जरूरी माने जाते हैं। खासकर रोज दिन की शुरुआत इन बीजों के सेवन से करने पर आपको लंबे समय तक पेट भरे होने का एहसास रहता है, जिससे आप ओवरईटिंग नहीं करते हैं और आपका वजन कंट्रोल में रहता है।

Source: freepik

हार्ट से डायबिटीज तक में फायदेमंद है ये पत्ता, जानें खाने का सही तरीका