Feb 11, 2025
रोजाना सौंफ का सेवन करने से पाचन दुरुस्त रहता है और पाचन से जुड़ी बीमारियों का इलाज होता है।
Source: freepik
सौंफ और काला नमक दोनों ही पाचन के लिए अमृत है। खाने के बाद दोनों को खाने से पेट की गैस, एसिडिटी और अपच से राहत मिलती है।
Source: freepik
सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर भरपूर होता हैं जो पाचन को दुरुस्त करता हैं, जबकि काला नमक गैस और एसिडिटी को कंट्रोल करता है।
Source: freepik
अगर पेट में गैस है, पेट में भारीपन है या अपच की परेशानी है तो आप सौंफ और काला नमक का सेवन करें तुरंत राहत मिलेगी।
Source: freepik
सौंफ नेचुरल माउथ फ्रेशनर का काम करती है और काला नमक पेट को साफ रखता है जिससे मुंह की खराब स्मेल से राहत मिलती है।
Source: freepik
अगर भूख कम लगती है तो आप रोजाना सौंफ के साथ काला नमक मिलाकर उसका सेवन करें। ये भूख को बढ़ाता है और बॉडी को फायदा देता है।
Source: freepik
खाने के बाद आधा चम्मच सौंफ और चुटकीभर काला नमक मिलाकर खाएं।
Source: freepik
गर्म पानी में आधा चम्मच सौंफ और चुटकीभर काला नमक मिलाएं और सोने से पहले उसका सेवन करें।
Source: freepik
रोज खाली पेट भीगा हुआ मेथी दाना खाने से क्या होता है?