Feb 07, 2024
वृंदावन से दुनियाभर में प्रसिद्ध हुए प्रेमानंद जी महाराज अपने विचारों के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वह सोशल मीडिया पर भी खूब छाए हुए हैं। उनके सत्संग को सुनने के लिए लाखों लोग वृंदावन पहुंचते हैं।
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
लेकिन क्या आप जानते हैं कि गंभीर बीमारी के कारण सालों पहले उनकी दोनों किडनी खराह हो गई थी। उनकी किडनी को खराब हुए 18 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है।
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
हालांकि, किडनी खराब होने के कारण उन्हें हफ्ते में तीन दिन डायलिसिस कराना पड़ता है। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर उनकी किडनी इतने सालों से खराब है तो फिर वह इतने स्वस्थ कैसे दिखते हैं।
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
बता दें, प्रेमानंद जी किडनी खराब होने के बाद भी अपने दैनिक कार्य खुद करते हैं और सिर्फ चार घंटे की नींद लेते हैं।
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
वह सुबह 2 बजे उठकर वृन्दावन की परिक्रमा करते हैं और उसके बाद सुबह करीब 4:30 से 5:30 बजे तक भक्तों के साथ सत्संग करते हैं।
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
वहीं बात करें उनके खान-पान की तो प्रेमानंद जी ने खुद बताया था कि डायलिसिस के कारण शरीर में उनके दम नहीं रह गया है। इसलिए वह आधी रोटी और थोड़ी सब्जी खाते हैं।
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
उन्होंने आगे कहा, "डायलिसिस के कारण दूध पीने की तो बहुत दूर की बात है पानी भी बहुत कम मात्रा में पी पाता हूं।"
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
प्रेमानंद जी ने कहा, "कई बार तो डायलिसिस के बाद भी हमें भूखा रहना पड़ता है लेकिन कभी भी मुझे थकान महसूस नहीं होती है।"
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
इसके पीछे का कारण बताते हुए महाराज जी ने कहा, "इसका तो मैं एक ही कारण मानता हूं कि राधा नाम का जाप। मैं राधा रानी का नाम लेता रहता हूं और जब भी समय मिलता है तो थोड़ा सा अन्न ग्रहण कर लेता हूं।"
Source: Vrindavan Ras Mahima/Facebook
Rose Day पर गुलाब देने में आप भी तो नहीं करते ये गलतियां