दोनों किडनियां हैं खराब, जानिए क्या खाते हैं प्रेमानंद जी महाराज

वृंदावन से दुनियाभर में प्रसिद्ध हुए प्रेमानंद जी महाराज अपने विचारों के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वह सोशल मीडिया पर भी खूब छाए हुए हैं। उनके सत्संग को सुनने के लिए लाखों लोग वृंदावन पहुंचते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गंभीर बीमारी के कारण सालों पहले उनकी दोनों किडनी खराह हो गई थी। उनकी किडनी को खराब हुए 18 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है।

हालांकि, किडनी खराब होने के कारण उन्हें हफ्ते में तीन दिन डायलिसिस कराना पड़ता है। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर उनकी किडनी इतने सालों से खराब है तो फिर वह इतने स्वस्थ कैसे दिखते हैं।

बता दें, प्रेमानंद जी किडनी खराब होने के बाद भी अपने दैनिक कार्य खुद करते हैं और सिर्फ चार घंटे की नींद लेते हैं।

वह सुबह 2 बजे उठकर वृन्दावन की परिक्रमा करते हैं और उसके बाद सुबह करीब 4:30 से 5:30 बजे तक भक्तों के साथ सत्संग करते हैं।

वहीं बात करें उनके खान-पान की तो प्रेमानंद जी ने खुद बताया था कि डायलिसिस के कारण शरीर में उनके दम नहीं रह गया है। इसलिए वह आधी रोटी और थोड़ी सब्जी खाते हैं।

उन्होंने आगे कहा, "डायलिसिस के कारण दूध पीने की तो बहुत दूर की बात है पानी भी बहुत कम मात्रा में पी पाता हूं।"

प्रेमानंद जी ने कहा, "कई बार तो डायलिसिस के बाद भी हमें भूखा रहना पड़ता है लेकिन कभी भी मुझे थकान महसूस नहीं होती है।"

इसके पीछे का कारण बताते हुए महाराज जी ने कहा, "इसका तो मैं एक ही कारण मानता हूं कि राधा नाम का जाप। मैं राधा रानी का नाम लेता रहता हूं और जब भी समय मिलता है तो थोड़ा सा अन्न ग्रहण कर लेता हूं।"