Mar 09, 2025
भगोड़े ललित मोदी को एक नये देश की नागरिकता मिल गई है। उन्होंने अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर कर दिया है।
Source: express-archives
IPL के फाउंडर, चेयरमैन और BCCI के सदस्य रह चुके भगोड़े ललित मोदी साल 2010 में भारत से भागने के बाद लंदन में शरण ली।
Source: express-archives
ललित मोदी को वानुआतु की नागरिकता मिली है। इस देश की 65 फीसदी आबादी सिर्फ एक चीज पर निर्भर है। आइए जानते हैं इसके बारे में:
Source: express-archives
वानुआतु नागरिकता देने के लिए काफी मशहूर है। यहां का नागरिकता पाना काफी आसान है। यहां तक कि बिना देश में कदम रखे डिजिटली सिटिजनशिप प्राप्त किया जा सकता है।
Source: @vanuatuislands/Insta
बीबीसी की एक रिपोर्ट की मानें तो साल 2019 में इस देश की कुल कमाई का 30 प्रतिशत हिस्सा नागरिकता बेचने से आता है।
Source: @vanuatuislands/Insta
यहां नागरिकता के लिए 1.18 करोड़ रुपये से लेकर 1.35 करोड़ रुपये की रकम देनी पड़ती है।
Source: @vanuatuislands/Insta
करीब 83 द्वीपों से मिलकर बना वानुआतु बेहद ही खूबसूरत देश है। इसके साथ ही यह दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में से एक है।
Source: @vanuatuislands/Insta
वानुआतु की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है। यहां की करीब 65 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है।
Source: @vanuatuislands/Insta
इसके बाद यहां की अर्थव्यवस्था मछली पकड़ने और पर्यटन पर निर्भर है।
Source: @vanuatuislands/Insta
दुनियाभर में वानुआतु ऑर्गेनिक कोको और कॉफी के लिए भी मशहूर है।
Source: @vanuatuislands/Insta
धन-समृद्धि को आकर्षित करते हैं ये 10 पौधे, घर में बढ़ाते हैं सकारात्मक ऊर्जा