अचानक एक ही समय पर क्या जाग जाते हैं आप, जानें इसके संकेत 

Source: Freepik

Sep 17, 2022

Priya Sinha

Source: Freepik

रात 9-11 बजे के बीच

अगर आप रात में 8 बजे तक सो जाते हैं और फिर अचानक आपकी नींद 9-11 के बीच खुल जाती है तो समझ जाएं कि ऐसा तनाव के कारण हो रहा है।

Source: Freepik

रात 11 से 1 बजे के बीच

अगर आपकी नींद गहरी है पर अचानक रात में 11 से 1 बजे के बीच नींद खुल जाती है तो जान लें कि ये आपका कोई नकारात्मक ख्याल हो सकते हैं।

Source: Pexel

रात 12 से 2 बजे के बीच

वहीं, रात में 12 से 2 बजे के बीच नींद का खुलना किसी शक्ति की ओर इशारा माना गया है। ये आपको जागरूक करता है।

Source: Pexel

रात 1 से 2 बजे के बीच

अगर आप बहुत गुस्से वाले हैं तो आपकी नींद रात में 1 से 2 बजे के बीच जरूर खुलेगी क्योंकि ये समय तेज गुस्सा का प्रतीक माना जाता है।

Source: Pexel

रात 3 बजे के आस-पास

ध्यान रहें कि अगर आपकी नींद 3 बजे के करीब अक्सर खुल जाती है तो ये समय है अपने इष्टदेव की पूजा व आराधना करने का क्योंकि यही वो समय है जब परमात्मा आपसे जुड़ने की कोशिश करते हैं।

Source: Freepik

रात 3 से 5 बजे के बीच

रात 3 से 5 बजे के बीच नींद खुलना अच्छा नहीं होता क्योंकि इस समय कोई अनजान शक्ति आपसे जुड़ने की कोशिश करती है, इसलिए नींद खुलने पर भगवान का नाम लें।

Source: Freepik

सुबह 5 से 7 बजे के बीच

सुबह 5 से 7 बजे के बीच नींद खुलना अंदर से कमजोर होने का इशारा करता है। ऐसे में आपको मेडिटेशन करना चाहिए।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सपने में दिख जाएं ये 7 चीज़ें तो समझ लें चमकने वाली है आपकी किस्मत