May 02, 2024

इन 7 बीमारियों में तेजी से झड़ते हैं बाल! इग्नोर करना पड़ सकता है भारी

Pallavi Kumari

एक दिन में अगर आपके 100 बाल झड़ रहे हैं तो ये नॉर्मल है। लेकिन, अगर इससे ज्यादा बाल गिर रहे हैं तो आपको सोचने की जरूरत है।

Source: freepik

Alopecia Areata

Alopecia areata यानी गंजापन एक ऑटोइम्यून बीमारी है जिसमें हमारा शरीर हमारे स्कैल्प पर हमला कर देता है और बाल तेजी से झड़ने लगते हैं।

Source: freepik

Thyroid

थायराइड (Thyroid) की बीमारी में भी बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। इसलिए जब आपके बाल झड़ रहे हों तो एक डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

Source: freepik

Syphilis

सिफलिस (Syphilis), एक संक्रामक बीमारी है जिसमें बाल तेजी से झड़ने लगते हैं।

Source: canva

PCOS की बीमारी

पीसीओएस (PCOS) एक ऐसी बीमारी है जिसमें महिलाओं के बाल तेजी से झड़ने लगते हैं।

Source: freepik

Anemia

एनीमिया (Anemia) एक ऐसी बीमारी है जिसमें लोगों के बाल तेजी से झड़ने लगते हैं।

Source: freepik

lichen disease

लाइकेन डिजीज (lichen disease) में भी बाल तेजी से झड़ने लगते हैं।

Source: freepik

Hypotrichosis

अंत में Hypotrichosis एक रेयर बीमारी है जिसमें बालों के रोम मर जाते हैं और सिर से सारे बाल गायब होने लगते हैं।

Source: freepik

प्रेग्नेंसी में Vitamin C से भरपूर इस 1 फ्रूट का करें सेवन, जच्चा-बच्चा दोनों रहेंगे हेल्दी