May 13, 2024
पीरियड के दौरान महिलाओं को ब्लड डिस्चार्ज का रंग गहरा लाल, काला और ब्राउन रंग का हो सकता है।
Source: freepik
वेबएमडी के मुताबिक पीरियड में गुलाबी, लाल और भूरे रंग का डिस्चार्ज नॉर्मल होता है।
Source: freepik
पीरियड में काला ब्लड डिस्चार्ज होना पुराने रक्त का संकेत होता है जिसे गर्भाशय से बाहर निकलने में अधिक समय लगता है।
पीरियड में डिस्चार्ज का रंग काला होने का कारण ब्लड गाढ़ा होना है जिसकी वजह से ये ऑक्सीजन के संपर्क में आता है। ऑक्सीडाइज्ड ब्लड का रंग गहरा लाल और काला नज़र आने लगता है।
Source: freepik
हार्मोनल विकारों के कारण: तनाव, थकान, लगातार काम का दबाव ये सभी कारण पीरियड के रंग में बदलाव के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।
Source: freepik
पीरियड डिस्चार्ज के रंग में बदलाव कई बीमारियों का हो सकते हैं संकेत।
Source: freepik
पीरियड्स में ब्लैक ब्लड डिस्चार्ज होने का एक कारण सर्वाइकल कैंसर भी हो सकता है।
Source: freepik
महिलाओं में गर्भपात के कारण भी ब्लैक ब्लड डिस्चार्ज की समस्या हो सकती है।
Source: freepik
चिया सीड्स खाने का सही तरीका? होंगे कई फायदे