Jun 02, 2024

दिन भर आती है उबासी? इन बीमारियों का है संकेत! इग्नोर करने की ना करें गलती

Archana Keshri

जब हमें नींद ज्यादा आती है या फिर हमें थकान ज्यादा महसूस होती है तो उबासी आती है। दिन में तीन या चार बार उबासी या जम्हाई आना पूरी तरह से नॉर्मल है। लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो दिन भर में बार-बार उबासी आना कई स्वास्थ्य समस्याओं की ओर भी इशारा करता है।

Source: pexels

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यदि कोई 5 मिनट में 3 बार से अधिक उबासी लेता है तो वह नॉर्मल नहीं रहता। इतनी अधिक उबासी लेना किसी बीमारी या हेल्थ कंडीशन का संकेत हो सकता। चलिए जानते हैं कि ज्यादा उबासी आने का कारण क्या है?

Source: pexels

स्लीप एपनिया

उबासी आने का पहला संकेत ये है कि आपके शरीर को भरपूर नींद की जरूरत है जो पूरी नहीं हो रही है। ये स्लीप एपनिया का संकेत हो सकता है। यह एक तरह का स्लीपिंग डिसऑर्डर है, जिसमें सांस बार-बार रुक जाती है और फिर कुछ देर बाद वापिस शुरू हो जाती है।

Source: pexels

ब्रेन डिसऑर्डर

बहुत अधिक उबासी आना ब्रेन डिसऑर्डर का भी संकेत हो सकता है। पार्किंसंस डिजीज, मल्टीपल स्केलेरोसिस और माइग्रेन सिरदर्द जैसी स्थितियां भी अत्यधिक उबासी का कारण बन सकती हैं।

Source: pexels

डायबिटीज

अगर शरीर में ब्लड ग्लूकोज लेवल कम हो जाए तो समझ लें कि कुछ गड़बड़ है। बार बार उबासी लेना हाइपोग्लाइसीमिया का प्रारंभिक संकेत है। खून में ग्लूकोज का स्तर कम होने से उबासी आने लगती है।

Source: pexels

एंग्जाइटी या स्ट्रेस

बहुत अधिक उबासी आना एंग्जाइटी या स्ट्रेस के कारण भी हो सकती है। इस पर ध्यान देना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि समय के साथ एंग्जाइटी या स्ट्रेस एक बड़ी समस्या बन सकती है।

Source: pexels

दिल की बीमारी

ज्यादा उबासी आने का कनेक्शन वेगस नर्व से भी हो सकता है, जो दिमाग से दिल और पेट तक जाती है। रिसर्च के मुताबिक ज्यादा उबासी दिल के आसपास ब्लीडिंग या हार्ट अटैक की संभावना की ओर भी इशारा करती है।

Source: pexels

दवाइयों की वजह से

अगर आप दवाओं का सेवन करते हैं जो इसकी वजह से भी ज्यादा उबासी आ सकती है। एंटीहिस्टामाइन, पेन किलर आदि के सेवन से उबासी आ सकती है।

Source: pexels

बड़े काम के हैं ये 7 टिप्स, नहीं होगी आपकी AC ब्लास्ट