Mar 18, 2024

बॉडी में दिखने वाले ये 10 लक्षण Ovarian Cancer के हो सकते हैं संकेत, जानिए घर में कैसे करें पहचान

Shahina Noor

ओवरी कैंसर क्यों होता है?

ओवेरियन कैंसर एक खतरनाक कैंसर है जिसमें ओवरी और फैलोपियन ट्यूब के आसपास असामान्य कोशिकाएं धीरे-धीरे फैलने लगती हैं।

Source: freepik

ओवरी कैंसर कितना खतरनाक है?

ओवरी कैंसर एक घातक कैंसर है जिसका इलाज शुरुआत स्टेज पर ना किया जाए तो पीड़ित महिला की मौत भी हो सकती है।

Source: freepik

ओवेरियन कैंसर कितनी जल्दी फैल सकता है?

ओवेरियन कैंसर में कोशिकाएं तेजी से नियंत्रण से बाहर हो सकती हैं और ये कैंसर हफ्तों या महीनों में फैल सकता हैं।

Source: freepik

ओवरी कैंसर के लक्षण

ओवरी कैंसर के चार मुख्य लक्षण हैं जैसे लगातार पेट दर्द होना, पेट में सूजन होना,खाने में परेशानी होना,ज्यादा पेशाब होना मुख्य लक्षण हैं।

Source: freepik

नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक ओवरी कैंसर के लक्षण

लगातार खट्टी डकारे आना पाचन से जुड़ी परेशानी नहीं है बल्कि ये ओवरी कैंसर के भी लक्षण हो सकते हैं।

Source: freepik

अगर आपको हर बार कुछ भी डेयरी उत्पाद खाने पर दस्त की परेशानी घेर लेती है, तो ये लैक्टोज इंटॉलरेंस के चलते हो सकता है।

Source: freepik

पीठ दर्द और थकावट होना

ओवरी कैंसर से पीड़ित महिला को पीठ दर्द और थकावट हो सकती है। ये परेशानी लगातार बनी रह सकती है।

Source: freepik

वजन कम होना और ब्लीडिंग होना

जिन महिलाओं को ओवरी कैंसर की परेशानी है उनका वजन कम होता है और पीरियड के दौरान ब्लीडिंग ज्यादा रहती है।

Source: freepik

​अचानक बढ़े मोटापे को ना करें इग्नोर, ये 5 गंभीर बीमारी हो सकती हैं जिम्मेदार