Mar 18, 2024
ओवेरियन कैंसर एक खतरनाक कैंसर है जिसमें ओवरी और फैलोपियन ट्यूब के आसपास असामान्य कोशिकाएं धीरे-धीरे फैलने लगती हैं।
Source: freepik
ओवरी कैंसर एक घातक कैंसर है जिसका इलाज शुरुआत स्टेज पर ना किया जाए तो पीड़ित महिला की मौत भी हो सकती है।
Source: freepik
ओवेरियन कैंसर में कोशिकाएं तेजी से नियंत्रण से बाहर हो सकती हैं और ये कैंसर हफ्तों या महीनों में फैल सकता हैं।
Source: freepik
ओवरी कैंसर के चार मुख्य लक्षण हैं जैसे लगातार पेट दर्द होना, पेट में सूजन होना,खाने में परेशानी होना,ज्यादा पेशाब होना मुख्य लक्षण हैं।
Source: freepik
लगातार खट्टी डकारे आना पाचन से जुड़ी परेशानी नहीं है बल्कि ये ओवरी कैंसर के भी लक्षण हो सकते हैं।
Source: freepik
अगर आपको हर बार कुछ भी डेयरी उत्पाद खाने पर दस्त की परेशानी घेर लेती है, तो ये लैक्टोज इंटॉलरेंस के चलते हो सकता है।
Source: freepik
ओवरी कैंसर से पीड़ित महिला को पीठ दर्द और थकावट हो सकती है। ये परेशानी लगातार बनी रह सकती है।
Source: freepik
जिन महिलाओं को ओवरी कैंसर की परेशानी है उनका वजन कम होता है और पीरियड के दौरान ब्लीडिंग ज्यादा रहती है।
Source: freepik
अचानक बढ़े मोटापे को ना करें इग्नोर, ये 5 गंभीर बीमारी हो सकती हैं जिम्मेदार