Feb 23, 2024
एंडोमेट्रियोसिस गर्भाशय में होने वाली एक बीमारी है, जिसमे गर्भाशय की आंतरिक परत बनाने वाले एन्डोमेट्रियल ऊतक में तेजी से बढ़ोतरी होने लगती है। ये उत्तक इतनी तेजी से फैलते हैं कि बाकी अंगों में फैलने लगते हैं।
Source: freepik
एंडोमेट्रियोसिस अंडाशयों में, फैलोपियन नलिका में, पेरिटोनियम और लिम्फ नोड में हो सकता है।
Source: freepik
एंडोमेट्रियोसिस इंफर्टिलिटी का कारण बनता है। NCBI के अनुसार लगभग 25 से 50 प्रतिशत महिलाएं एंडोमेट्रियोसिस की वजह से मां नहीं बन पाती हैं।
Source: freepik
एंडोमेट्रियोसिस का सबसे बड़ा लक्षण हैं पीरियड के दौरान असहनीय दर्द होना।
Source: freepik
एंडोमेट्रियोसिस की वजह से महिलाओं को पीरियड के दौरान ब्लीडिंग ज्यादा होती है।
Source: freepik
एंडोमेट्रियोसिस की वजह से महिला को शारीरिक संबंध बनाने में दर्द होता है। यूरिन डिस्चार्ज करने में भी परेशानी होती है।
Source: freepik
एंडोमेट्रियोसिस की वजह से महिला को बेहद थकान रहती है और हर वक्त चक्क आते हैं।
Source: freepik
इस बीमारी का असर पाचन पर भी पड़ता है। इस परेशानी की वजह से महिला को कब्ज की परेशानी होने लगती है।
Source: freepik
खाली पेट इन पत्तों का पानी में उबालकर करें सेवन, पेट से लेकर कोलेस्ट्रॉल तक रहेगा कंट्रोल