Feb 23, 2024

महिलाओं में क्यों होती है एंडोमेट्रियोसिस की बीमारी? कैसे करें लक्षणों की पहचान

Shahina Noor

एंडोमेट्रियोसिस क्या है?

एंडोमेट्रियोसिस गर्भाशय में होने वाली एक बीमारी है, जिसमे गर्भाशय की आंतरिक परत बनाने वाले एन्डोमेट्रियल ऊतक में तेजी से बढ़ोतरी होने लगती है। ये उत्तक इतनी तेजी से फैलते हैं कि बाकी अंगों में फैलने लगते हैं।

Source: freepik

एंडोमेट्रियोसिस शरीर में कहां-कहां हो सकता है?

एंडोमेट्रियोसिस अंडाशयों में, फैलोपियन नलिका में, पेरिटोनियम और लिम्फ नोड में हो सकता है।

Source: freepik

एंडोमेट्रियोसिस का बॉडी पर असर

एंडोमेट्रियोसिस इंफर्टिलिटी का कारण बनता है। NCBI के अनुसार लगभग 25 से 50 प्रतिशत महिलाएं एंडोमेट्रियोसिस की वजह से मां नहीं बन पाती हैं।

Source: freepik

एंडोमेट्रियोसिस के लक्षण

एंडोमेट्रियोसिस का सबसे बड़ा लक्षण हैं पीरियड के दौरान असहनीय दर्द होना।

Source: freepik

ब्लीडिंग ज्यादा होना

एंडोमेट्रियोसिस की वजह से महिलाओं को पीरियड के दौरान ब्लीडिंग ज्यादा होती है।

Source: freepik

शारीरिक संबंध बनाने में परेशानी होना

एंडोमेट्रियोसिस की वजह से महिला को शारीरिक संबंध बनाने में दर्द होता है। यूरिन डिस्चार्ज करने में भी परेशानी होती है।

Source: freepik

थकान होना और चक्कर आना

एंडोमेट्रियोसिस की वजह से महिला को बेहद थकान रहती है और हर वक्त चक्क आते हैं।

Source: freepik

कब्ज भी करता है परेशान

इस बीमारी का असर पाचन पर भी पड़ता है। इस परेशानी की वजह से महिला को कब्ज की परेशानी होने लगती है।

Source: freepik

खाली पेट इन पत्तों का पानी में उबालकर करें सेवन, पेट से लेकर कोलेस्ट्रॉल तक रहेगा कंट्रोल