Jan 11, 2025
क्या आप वीकेंड को स्पेशल बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जाने का प्लान कर रहे हैं?
Source: freepik
अगर हां, तो यहां हम आपको नोएडा के कुछ ऐसे कैफे बता रहे हैं, जहां आप न केवल आप अपने पार्टनर के साथ शांति में सुकून भरे पल बिता पाएंगे, बल्कि इन कैफे का एंबिएंस और फूड भी आपको खूब पसंद आने वाला है।
Source: freepik
रोस्टरी कॉफी हाउस नोएडा के सेक्टर 144 में स्थित है। अगर आप और आपका पार्टनर कॉफी पीने के शौकीन हैं, तो ये जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट रहने वाली है।
Source: instagram
कैफीनेटेड कैफे भी नोएडा के सेक्टर 144 में है। इस कैफे में आपको इनडोर और आउटडोर दोनों जगह बैठने के ऑप्शन मिल जाएंगे। इसके अलावा यहां का इंटिरियर भी काफी सुंदर है। भीड़-भाड़ से अलग इस कैफे में आप अच्छा समय बिता पाएंगे।
Source: instagram
नोएडा सेक्टर 104 के B ब्लॉक में ये कैफे विंटेज थीम पर आधारित है। अगर आपके पार्टनर को पुरानी चीजे देखने को शौक है या खासकर फोटोग्राफी करना पसंद है, तो आप इस कैफे का रुख कर सकते हैं।
Source: instagram
ये कैफे The Courtyard Diner के पास ही नोएडा सेक्टर 104 के B ब्लॉक में स्थिति है। अपने साउथ इंडियन फूड के लिए फेमस है, साथ ही यहां का इंटीरियर भी बेहद खूबसूरत है।
Source: instagram
कॉफी डेट और क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए आप द हेवन कैफे जा सकते हैं। नोएडा के सेक्टर 75 स्थित ये जगह भी आपको खूब पसंद आने वाली है।
Source: instagram
इन सब से अलग नोएडा के सैक्टर 143 स्थित इस कैफे का एंबिएंस और फूड भी आपको पसंद आने वाला है। ये जगह शहर के शोर-शराबे से हटकर है, ऐसे में आप यहां पहुंचर अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
Source: instagram
Hair Fall होने पर जरूर खाएं ये 5 चीजें, एक्सपर्ट्स से जानें कैसे मिलेगा फायदा