Weekend Special: नोएडा में डिनर डेट के लिए कहां जाएं?

क्या आप वीकेंड को स्पेशल बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जाने का प्लान कर रहे हैं?

अगर हां, तो यहां हम आपको नोएडा के कुछ ऐसे कैफे बता रहे हैं, जहां आप न केवल आप अपने पार्टनर के साथ शांति में सुकून भरे पल बिता पाएंगे, बल्कि इन कैफे का एंबिएंस और फूड भी आपको खूब पसंद आने वाला है।

Roastery Coffee House

रोस्टरी कॉफी हाउस नोएडा के सेक्टर 144 में स्थित है। अगर आप और आपका पार्टनर कॉफी पीने के शौकीन हैं, तो ये जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट रहने वाली है।

Caffeinated Cafe

कैफीनेटेड कैफे भी नोएडा के सेक्टर 144 में है। इस कैफे में आपको इनडोर और आउटडोर दोनों जगह बैठने के ऑप्शन मिल जाएंगे। इसके अलावा यहां का इंटिरियर भी काफी सुंदर है। भीड़-भाड़ से अलग इस कैफे में आप अच्छा समय बिता पाएंगे।

The Courtyard Diner

नोएडा सेक्टर 104 के B ब्लॉक में ये कैफे विंटेज थीम पर आधारित है। अगर आपके पार्टनर को पुरानी चीजे देखने को शौक है या खासकर फोटोग्राफी करना पसंद है, तो आप इस कैफे का रुख कर सकते हैं।

Cafe Athyeka

ये कैफे The Courtyard Diner के पास ही नोएडा सेक्टर 104 के B ब्लॉक में स्थिति है। अपने साउथ इंडियन फूड के लिए फेमस है, साथ ही यहां का इंटीरियर भी बेहद खूबसूरत है।

The Haven

कॉफी डेट और क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए आप द हेवन कैफे जा सकते हैं। नोएडा के सेक्टर 75 स्थित ये जगह भी आपको खूब पसंद आने वाली है।

The Bean Brewery

इन सब से अलग नोएडा के सैक्टर 143 स्थित इस कैफे का एंबिएंस और फूड भी आपको पसंद आने वाला है। ये जगह शहर के शोर-शराबे से हटकर है, ऐसे में आप यहां पहुंचर अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं।