vitamin E capsules: स्किन से लेकर बालों तक... यहां जा लें विटामिन E कैप्सूल यूज करने के फायदे

हर कोई ग्लोइंग स्किन पाना चाहता है। खूबसूरत दिखने की चाहत में लोग मार्केट से नए-नए और महंगे प्रोडक्ट खरीदते हैं और उसका उपयोग करते हैं।

कई लोग ग्लोइंग फेस के लिए विटामिन ई कैप्सूल (vitamin E capsules) का उपयोग करते हैं।

विटामिन ई कैप्सूल का उपयोग त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके उपयोग से स्किन ग्लो करने लगती है।

बालों के लिए Vitamin E कैप्सूल

बालों के लिए भी विटामिन ई कैप्सूल काफी फायदेमंद होता है। यह बालों की जड़ों को भी पोषण देता है और उसकी ग्रोथ को बढ़ाता है।

चेहरे को करता है मॉइस्चराइज

विटामिन ई कैप्सूल का तेल निकालकर चेहरे पर लगाने और फिर मसाज करने से यह त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करता है।

विटामिन ई कैप्सूल आंखों के नीचे आए डार्क सर्कल्स को भी हटाने में काफी मददगार साबित होता है।

विटामिन E का तेल चेहरे की झुर्रियों को भी कम करता है। हर रोज इससे मसाज करने से त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ जाती है।

विटामिन ई तेल को फटी एड़ियों पर लगाएं और इसको रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह धो लें।