Mar 27, 2024

विटामिन डी की कमी आपको बना सकती है दिल का मरीज़, इन 5 फूड्स से करें कमी को पूरा

Shahina Noor

विटामिन डी बॉडी के लिए कैसे जरूरी है

विटामिन डी हमारी बॉडी के लिए जरूरी सप्लीमेंट है जो हमारी बॉडी के अंगों का विकास करता है और हमारी बॉडी को हेल्दी रखने में मदद करता है।

Source: freepik

विटामिन डी हमें कहां से मिलता है।

विटामिन डी हमें डाइट और कुदरती धूप से मिलता है। रोजाना सुबह की धूप लेने से पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी मिल सकता है।

Source: freepik

​थकान

अगर आपको पर्याप्त आराम करने या 8 घंटे की नींद पूरी होने के बाद भी थकान का एहसास परेशान कर रहा है, तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका शरीर विषाक्त पदार्थों से भर गया है। इस स्थिति में भी डिटॉक्सिफिकेशन जरूरी है।

Source: freepik

आसान भाषा में कहें तो अगर आपको बिना किसी वजह आपकी बॉडी के कुछ अंगों में पिछले कुछ समय से दर्द का एहसास हो रहा है तो यह हार्ट अटैक का अहम संकेत हो सकता है। आईए जानते हैं इन अंगों के बारे में-

Source: freepik

फैटी फिश का करें सेवन

बॉडी में विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में फैटी फिश का करें सेवन।

Source: freepik

इन चीजों से मिलता है भरपूर विटामिन डी

मांस और फैटी फिश ऑयल का सेवन करें बॉडी को भरपूर विटामिन डी मिलेगा।

Source: freepik

अंडे और पनीर का करें सेवन

विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए अंडे की जर्दी और पनीर का सेवन करें।

Source: freepik

रिबोफ्लेविन

रिबोफ्लेविन या विटामिन B2 रिच फूड भी माइग्रेन के दर्द से राहत दिलाने में असर दिखा सकते हैं। ऐसे में इसके लिए आप दही और मशरूम का सेवन कर सकते हैं।

Source: freepik

रोज़ एक गिलास दूध पीने से बॉडी पर होंगे ये 8 असर