Dec 08, 2025
वैसे तो जीवन का हर एक समय मूल्यवान है लेकिन सबसे अधिक छात्र जीवन है। क्योंकि, छात्र जीवन ही हमारा भविष्य तय करता है। कई बार छात्र अनजाने में कुछ ऐसा काम करते हैं जो उनके भविष्य पर बुरा असर डालता है।
Source: pexels
विदुर नीति में बताया गया है कि कौन सी सात आदतें छात्रों के लिए दोष के समान हैं।
Source: pexels
एक आलसी छात्र कभी सफल नहीं हो सकता है। विद्यार्थी जीवन में आलस वह दोष है जो पूरा जीवन बर्बाद कर सकता है।
Source: pexels
छात्रों को मद-मोह यानी घमंड और किसी चीज से अधिक लगाव भी बर्बाद कर देता है।
Source: pexels
छात्र जीवन में अस्थिरता दोष के समान है।
Source: pexels
कहीं पर बिना वजह बैठकी करना भी छात्रों के लिए दुर्भाग्य का कारण बन सकता है।
Source: pexels
जो छात्र पढ़ाई लिखाई छोड़कर बुरे रास्ते पर चल पड़ते हैं या फिर अपनी मनमानी करते हैं वह भी कभी सफल नहीं होते हैं।
Source: pexels
छात्रों को अभिमान से भी दूर रहना चाहिए। खुद पर अभिमान करना भी दुर्गति का कारण बन सकता है।
Source: pexels
छात्रों को किसी भी चीज के प्रति अत्यधिक लोभ नहीं करना चाहिए। यह भी उनके जीवन में दोष माने गए हैं।
Source: pexels
नहीं जानते होंगे, रोज इस्तेमाल होने वाली ये चीजें भी होती हैं एक्सपायर