May 25, 2025
बिना अन्न जल व्रत करना, प्रेम की अटूट परिभाषा है, आप यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें, मेरे दिल की बस यही आशा है।
अखंड सौभाग्य का ये पर्व आपके दांपत्य जीवन में खुशियां लाएं, दूर हो कष्ट, आप सात जन्मों तक साथ निभाएं।
वट सावित्री के व्रत पर है यही है मेरी प्रार्थना, आपका सुहाग रहे सलामत और पूरी हो आपकी हर कामना।
वट वृक्ष से बांधी है कच्चे सूत की डोर, पति-पत्नी के जीवन में हमेशा हो खुशियों की भोर, कभी न टूटे ये सुंदर संबंध की डोर।
आशीर्वाद बड़ों का, प्यार पति का, सदा मिले दुआएं सबकी।
रखा है हमने व्रत इसी ख्वाहिश के साथ , लंबी हो उम्र आपकी, बना रहे हमेशा एक-दूजे का साथ। वट सावित्री की बधाई!
जोड़ी मेरी तेरी कभी ना टूटे, साथ जन्म तक साथ रहे हमारा, हर पल हो खुशियां, यही है वट सावित्री की शुभकामनाएं।
आपकी लंबी आयु की मुझे दरकार है, व्रत कर रही हूं मैं, हर जन्म में आपका इंतजार है।
दिन में एक बार पान का पत्ता खाने के 7 फायदे