वास्तु टिप्स: किचन में रखा तवा चमका सकता है किस्मत 

Source: Freepik

Sep 01, 2022

Priya Sinha

Source: Unsplash

क्या कहता है वास्तु?

हर घर में रोटी बनाने के लिए तवा जरूर होता है। पर क्या आप जानते हैं कि किचन में रखा हुआ तवा आपकी किस्मत को बना व बिगाड़ सकता है...

Source: Pexel

तवा रखें साफ

तवा को हमेशा साफ रखें और कोशिश करें जहां खाना पकाते हैं उसके दाएं तरफ ही तवा को रखें।

Source: Freepik

तवा को पलटकर ना रखें

ध्यान रहें कि तवा को पलटकर कभी भी ना रखें क्योंकि ऐसा करने से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Source: Pexel

गाय को खिलाएं रोटी

दिन में जब भी पहली बार तवा का इस्तेमाल करें तो पहली रोटी गाय को जरूर खिलाएं।

Source: Freepik

बंद चूल्हा पर तवा रखने से बचें

रोटियां बनाने के बाद गैस चूल्हा पर तवा को यूं ही ना छोड़कर रखें। तवा को तुरंत साफ करके रख दें।

Source: Freepik

गर्म तवा पर पानी ना डालें

तवा का तुरंत इस्तेमाल करने के बाद उसमें पानी डालने से बचें क्योंकि वास्तु के अनुसार ये जीवन में मुश्किलें पैदा कर सकती है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

वास्तु टिप्स: सुबह उठते ही ना करें ये 5 काम