Jan 28, 2024

कंगाल बना सकता है टपकता हुआ नल, घरवालों पर टूट सकती हैं ये मुसीबतें

Archana Keshri

कई बार हम रोजमर्रा की जिंदगी में या घर में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं को नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन जब यही बातें हमारी जिंदगी पर असर डालती हैं तक अब इसका समाधान ढूंढने लगते हैं।

Source: pexels

इन्हीं में से एक है टपकते हुए नल। वास्तु के मुताबिक नल या टंकी से पानी टपकना या गिरना शुभ नहीं माना जाता है। ये आपके घर में वास्तुदोष सहित धन हानि का संकेत देते हैं।

Source: pexels

अगर आपके घर में भी ऐसा हो रहा है, तो इसे समय से ठीक करवा लेना बेहतर होगा। नलों से टपकता हुआ पानी जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Source: pexels

वास्तु के अनुसार जहां नल टपकता है, वहां फिजूलखर्ची होती है। बेवजह बूंद-बूंद करके पानी बहने से घर के फिजूल खर्चों में बढ़ोतरी होने लगती है।

Source: pexels

इसके साथ ही पानी के फिजूल बहने से वरुण देव नाराज हो सकते हैं। दरअसल, किचन में अग्नि का वास होता ह। जहां आग और पानी एक साथ हो जाएं तो परेशानी और फिजूल खर्च बढ़ने लगता है।

Source: pexels

नल से पानी टपकने से घर में रहने वाले लोगों को और भी कई नुकसान झेलने पड़ सकते हैं।

Source: pexels

उदाहरण के लिए, परिवार के किसी सदस्य के बार-बार बीमार पड़ना, बिजनेस में घाटा होना या  किसी टूट-फूट में पैसा व्यर्थ जा सकता है।

Source: pexels

इसलिए अगर आपके घर के नल से पानी टपक रहा है तो इसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें।

Source: pexels

काले हो गए हैं होंठ? हफ्तेभर में गुलाबी बना देंगे ये 5 तरीके